Most romantic lines shayari | Best heart touching love shayari Images | 3 line love story shayari | sad love shayari in hindi.

Best heart touching love shayari Images


Best heart touching love shayari Images
Love Forever



Best heart touching love shayari Images


तुम्हारी दुआओं से मिल जाये शायद कामियाबी मुझे,
ये सोच कर अपनी हर दुआ में याद रखना.


Best heart touching love shayari Images


 नज़र झुकाना तो समझ में आता है,
नज़र मिला के,झुकाना गजब की बात है


Best heart touching love shayari Images


“तूफ़ानों से आँख मिलाओ, सैलाबों पर वार करो
मल्लाहों का चक्कर छोड़ो, तैर कर दरिया पार करो”


Best heart touching love shayari Images


मैंने दिल को मना लिया है....
अब ये तेरे बिना भी धड़केगा ....


Best heart touching love shayari Images


मुख़्तसर सी ज़िन्दगी के भी अजीब फ़साने हैं...
यहाँ तीर भी चलाने हैं और परिन्दे भी बचाने हैं।


Best heart touching love shayari Images


ख़ूबी तेरे "हुस्न" की यूँ भी "बयान" हो गई ,
जब भी तेरा "नाम" ले लिया मीठी "ज़ुबान" हो गई !


Best heart touching love shayari Images


हाल तो पूछ लू तेरा पर डरता हूँ आवाज़ से तेरी,
ज़ब ज़ब सुनी है कमबख्त मोहब्बत ही हुई है। 


Best heart touching love shayari Images


हमें शायर समझ के यूँ नजर अंदाज मत करिये
नजर हम फेर ले तो हुस्न का बाजार गिर जायेगा।


Best heart touching love shayari Images


रंग और नूर से रंगीन कायनात सारी है..💕
पर मेरी ज़िंदगी का रंग तो मुस्कान तुम्हारी हैं....💕


Best heart touching love shayari Images


पत्थर हूँ मैं चलो मान लिया...
तुम हुनरमंद थे तो मुझे तराशा क्यों नहीं..!!



कहीं इज़हारे-मोहब्बत सुनके खफा ना हो
जाए वो
ये सोचके लगता है खामोश रहना ही अच्छा
है.



*अहतियात बहुत ज़रूरी है,,,*
*चाहे सड़क पार कर रहें हों*
**या हद...*



ना पा सकूं , ना भुला सकूं ...
तु मेरी मजबूरी - सा हैं ;
तेरे बिना जी रहे हैं और जी भी लेंगे ,
फिर भी तु जरूरी - सा हैं




इँतजार करते करते एक और रात बीत जायेगी,
पता हैं तुम नहीं आओगे और ये तनहाई जीत जायेगी...।।


“हज़ारों अधूरी हसरतों के बोझ तले,
ऐ दिल तू गज़ब है...जो धङकता भी है।”

 

पीने पिलाने की क्या बात करते हो,
कभी हम भी पिया करते थे,
जितनी तुम जाम में लिए बैठे हो,
उतनी हम पैमाने में छोड़ दिया करते थे!!

 

Sad Love Shayari in hindi


इश्क़ खुदकुशी का धंधा है, 
अपनी ही लाश अपना ही कंधा है.😇

 

पैसे की जरूरत सिर्फ जीने के लिए 
होती है,
पर प्यार की जरूरत पूरी जिंदगी भर 
के लिए...।
#life

 

चेहरे की हँसी से हर गम छुपाओ,
बहुत कुछ बोलो पर कुछ ना बताओ,
खुद ना रूठो कभी पर सबको मनाओ,
राज़ है ये ज़िंदगी का बस जीते चले जाओ



खामोश चेहरे पर हजारों पहरे होते हैं,
हँसती आँखों में भी जख्म गहरें होते हैं,
जिनसे अक्सर रूठ जाते है हम
असल में उनसे ही रिश्ते ज्यादा गहरे होते हैं…

❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️


Best heart touching love shayari Images


उदास होने के लिए उम्र पड़ी है,_
नज़र उठाओ सामने ज़िंदगी खड़ी है,
अपनी हँसी को होंठों से न जाने देना!
क्योंकि हमारी मुस्कुराहट के पीछे दुनिया पडी है|


Post a Comment

0 Comments