latest teachers day hindi shayari | teachers day shayari hindi images | teachers day wishes in hindi shayari.

Happy Teachers Day Shayari Status Wishes Message in Hindi   

शिक्षक दिवस शायरी – इस पोस्ट में आपको गुरू शायरी (Teacher Shayari) मिलेंगे जिसको आप शिक्षक दिवस (Teachers Day) के अवसर पर भाषण और निबंध में प्रयोग कर सकते हैं. इसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं.

5 सितंबर और शिक्षक दिवस भारत में एक-दूसरे के पर्यायवाची से लगते हैं क्योकि इस दिन ही हम अपने देश में शिक्षक दिवस मनाते हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा दिवस 5 अक्टूबर को मनाया जाता हैं। शिक्षक दिवस हम देश के पूर्व उप राष्ट्रपति डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के सम्मान में मानते हैं। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में बहुत योगदान दिया दिया है। उनका कहना था कि “यदि सही तरीके से शिक्षा दी जाए तो समाज की बुराईयों को मिटाया जा सकता है”। शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए उनके जन्म दिन को शिक्षा दिवस के रूप में मनाया जाता है। शिक्षा दिवस को स्कूल, कॉलेज और इंस्टीट्यूट में बहुत धूम-धाम से मनाया जाता है। इस अवसर को ध्यम में रखते हुए इस पोस्ट के माध्यम से हम शिक्षा दिवस पर शायरी, मैसेज और कविताएं ले कर आये हैं। अगर आप भी अपने शिक्षकों को टीचर डे शायरी मैसेज और कविता भेजना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ सकते हैं।

teachers day wishes in hindi shayari images
 teachers day wishes in hindi shayari

एक शिक्षक राष्ट्र का दीपक है। राष्ट्र के सभी शिक्षकों को सलाम करें।

अध्यापक दिवस की शुभकामनाएं।

teachers day wishes in hindi shayari images
 teachers day wishes in hindi shayari images

सफल जीवन सजता हैं सपनो से

जो मिलता हैं किसी गुरु की दस्तक से

जीवन सूर्य सा प्रकाशित हो उठता हैं

जब साथ एक सच्चे गुरु का मिलता हैं.

Happy teacher day


ले गए आप इस स्कूल को उस मुकाम पर ,

गर्व से उठते हैं हमारे सर , हम रहे ना रहे कल ,

याद आएंगे आपके साथ बिताये हुए पल ,

हमे आपकी जरुरत रहेगी हर पल।


जीवन में जो राह दिखाए सही तरह चलना शिखाये,

 माता पिता से पहले आता जीवन में सदा आदर पता ,

जो मेरा शिक्षक कहलाता

teachers day wishes in hindi shayari images
 teachers day wishes in hindi shayari images

बन्द हो जाएँ सब दरवाजे, नया रास्ता दिखाते हैं गुरु,

सिर्फ किताबी ज्ञान नही, जीवन जीना सिखाते हैं गुरू.


गुरु आपकी ये अमृत वाणी हमेशा मुझको याद रहे,

जो अच्छा है जो बुरा है उसकी हम पहचान करे।

Teachers Day Shayari

teachers day wishes in hindi shayari images
 teachers day wishes in hindi shayari images

अज्ञान को मिटा कर, ज्ञान का दीपक जलाया हैं,

गुरू कृपा से मैने ये अनमोल शिक्षा पाया हैं.

Teacher Shayari


जल जाता है वो दिए की तरह,

कई जीवन रोशन कर जाता है।

कुछ इसी तरह से हर गुरु,

अपना फर्ज निभाता है।

Shikshak Diwas Shayari

Teacher Par Best Shayari

teachers day wishes in hindi shayari images
 teachers day wishes in hindi shayari images

जुबां से हमेशा जिनकी प्यार पाया है

मेरी कामयाबी के पीछे हमेशा जिनका साया है

अल्फ़ाज़ों के अभाव में, नतमस्तक है मेरी कलम

ऐसे गुरुयों के आगे, जिन्होंने मेरा परिचय खुदा से कराया है


Guru Ji Par Shayari in Hindi

क्या दूँ गुरु-दक्षिणा, मन ही मन मैं सोचूं

चुका न पाऊं ऋण मैं तेरा

अगर जीवन भी अपना दे दूँ


शिक्षक ही ये जिम्मेदारी लेता है,

बुराईयों को दूर भगाता है,

दीप, सूर्य-तारा बन सको तुम

ज्ञान रुपी ऐसा आग जलाता है.

हैप्पी टीचर्स डे


अयोग्य से योग्य बनाते है,

मुसीबतों से लड़ना हमे सिखाते हैं.

हैप्पी टीचर्स डे


बिन गुरु नहीं होता जीवन साकार

सिर पर होता जब गुरु का हाथ

तभी बनाता जीवन का सही आकार

गुरु ही हैं सफल जीवन का आधार

Happy teacher day


मेहनती अध्ययन के हजारों दिनों से बेहतर 

एक महान शिक्षक के साथ एक दिन है ...

अध्यापक दिवस की शुभकामनाएं!


जिस तरह से आप सिखाते हैं 

ज्ञान जो आप साझा करते हैं 

आप जो देखभाल करते हैं 

प्यार तुम शावर 

आपको दुनिया का सबसे अच्छा शिक्षक बनाता है 

अध्यापक दिवस की शुभकामनाएं!


गुमनामी के अंधेरे में था

पहचान बना दिया

दुनिया के गम से मुझे

अनजान बना दिया

उनकी ऐसी कृपा हुई

गुरु ने मुझे एक अच्छा

इंसान बना दिया

Happy Shishak Divas


गुरु का महत्व कभी न होगा कम,

भले कर ले कितनी भी उन्नति ह

वैसे तो हैं इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञा

पर अच्छे बुरे की नहीं हैं उसे पहचा


देते हैं शिक्षा, शिक्षक ह

नमन चरणों में गुरु तुम्हारे

बिना शिक्षा सूना जीवन है

शिक्षित जीवन सदा नवजीवन है


हमारा मार्गदर्शक ब

हमें प्रेरित करने औ

हमें वो बनाने के लि

जो कि हम आज हैं

हे शिक्षक आपका धन्यवाद


खींचता था आड़ी टेड़ी लकी

आपने मुझे कलम चलाना सिखाया

ज्ञान का दीप जला मन में

मेरे अज्ञान के तमस को मिटाया


जल जाता है वो दिए की

कई जीवन रोशन कर जाता है

कुछ इसी तरह से हर गुरु

अपना फर्ज निभाता है


गुरु तेरे उपकार

कैसे चुकाऊं मैं मोल

लाख कीमती धन भला

गुरु हैं मेरे अनमोल


मेरे लिए आप सिर्फ एक टीचर नहीं बल्कि मेरे फ्रें

फिलॉसफर और गाइड हैं

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामना


तुमने सिखाया ऊँगली पकड़ कर च

तुमने सिखाया कैसे गिरने के बाद सम्भलना

तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे है आज इस मुकाम पे

आज शिक्षक दिवस के दिन करते है आभार सलाम से


गुरु की पारस दृष्टि से , लोह बदलता 

स्वर्ण कांति-सी बुद्धि हो,ऐसी शक्ति अनूप


धुल थे हम सभी आसमां बन 

चाँद का नूर ले कहकंशा बन गये

ऐसे सर को भला कैसे कर दे विदा

जिनकी शिक्षा से हम क्या से क्या बन गये


आरूणि की गुरुभक्ति

हमने शिक्षा पा

कबीर जैसे महान संत ने

गुरु की महिमा गाई है


मेरे जीवन में बहुत योगदान है 

जो कुछ भी है मुझ में वों ज्ञान है आपका,

ब्रह्मा विष्णु महेश सभी रूप है आप में,

इसलिए दुनिया में बहुत मान है आपका


जीवन जितना सजता है माँ-बाप के प्या

उतना ही महकता है गुरू के आशीर्वाद से

समझ कल्याण में जीतने माँ-बाप होते है खा

उतने ही गुरू के कारण होती है देश की साख


शिक्षक के बिन ये दुनिया

कुछ भी नहीं बस अंधकार यहाँ

शत-शत नमन उन शिक्षकों को

जिनके कारण रोशन सारा जह |


teachers day wishes in hindi shayari images
 teachers day wishes in hindi shayari images

सही क्या है, गलत क्या है, ये सबक पढ़ाते हैं

सच क्या है, झूठ क्या है, ये समझाते हैं 

जब सूझता नहीं कुछ तो राहों को सरल बनाते हैं 

ये भी पढ़े |

Read More:-

Post a Comment

Previous Post Next Post