Shayari pyar bhari:-
क्या आप हिंदी में प्यार भरी शायरी खोज रहे हैं? अगर हाँ! तो यह आपके लिए एकदम सही जगह है। यहां जीवन पर 50+ प्यार भरी शायरी प्रेरक छवियों, चित्रों और तस्वीरों के साथ साझा किए गए हैं।
आप जानते हैं कि प्रेरक उद्धरण और प्रेरक बातें जीवन के बारे में हमारे महसूस करने के तरीके को बदलने की अद्भुत क्षमता रखती हैं। हमें उम्मीद है कि आपको एक अच्छा और सरल जीवन जीने के लिए आवश्यक प्रेरणा मिलेगी। आनंद लेना!
यदि आप देखते हैं, जिस तरह आप अपने बारे में सोचते हैं और महसूस करते हैं, जिसमें आपका विश्वास और अपेक्षाएं शामिल हैं कि आपके लिए क्या वह सही है, यह आपके साथ होने वाली हर फीलिंग को निर्धारित करती है।
यदि आप अपनी सोच की गुणवत्ता बदलते हैं, तो आप सवय के जीवन की गुणवत्ता को बदलते हैं, कभी-कभी तुरंत। जिस तरह सकारात्मक शब्द किसी को मुस्कराहट दे सकते हैं या एक अच्छी तरह से हास्यपूर्ण उद्धरण किसी को हंसा सकता है, हमारे प्यार भरे शब्द किसी के दिल जीतने में सहायक होते हैं। पोस्ट का आनंद उठाये और हमे भी कमेंट करके बताये की आपको इस पोस्ट से क्या सिखने को मिला |
Shayari Pyar ki
पर फासला बहुत दूर तक तय करना पड़ता हैं अपनी चाहत की फिराक में।
तुम्हारी एक झलक के बिना लाचार सा महसूस होता हैं।
ढूंढने निकलोगे निशां तो जनाब खुफिया हो जाना इसकी खासियत हैं।
कुछ यादें थी कड़वी उनसे बचते रहे हम,
कई बार ठोकरे खाई, कई बार हार का स्वाद चखा,
फिर भी लाजमी हैं कि जिंदगी के जंग से मुख़ातिब हो रहे हैं हम।
उन्होंने गम दिया, खुशी दी हमने बस कबूल हैं कहा।
बस हम तुम्हे चाहते हैं, दिलोजान से चाहते हैं।
मगरूरीयाँ जिंदा रिश्ते को मार देती हैं,
गुरुर वतन का हो तो समझ सकते हैं,
पर गुरुर सरहद का फ़क़त तबाही लाती हैं।
अंधाधुन हैं,
तुमसे हैं,
बेशुमार हैं,
खामोशी है,
तेरे इश्क़ का शोर भी हैं,
जो भी हैं
बस तुमसेही हैं,
तू हैं नही कही,
पर मुझमे शामिल हर पल हैं,
यूं तो कभी बताती नही,
पर दिल के हर कोने में बस तू ही तू हैं।
कई राज दफ्न होते हैं,
कई राजोंपरसे पर्दा उठता हैं।
मुझे बुलाने के लिए बजायी हैं,
कैसे आउ भला मैं,
धुन सुन बन्सी की वृन्दा उसमें मगन होगयी हैं।
पर वो अल्फाज कहासे लाऊ जो तुम्हारी अहमियत को लफ़्जोंमे पिरो पाए।
मुक्कदर में नही जिनका साथ मेहबूब वो उसीको कहती हैं।
पर सुन अब ये दिल तेरी फेकी हुई मुहोब्बत का मोहताज नही।
और मैं उफ्फ तक ना करूँ,
पर तुम अगर मुझे छोड़ने की भी सोचो,
फिर मैं तुम्हारी जान भी लेलु
इतना खोया रहता हूँ मैं तुम्हारे आस पास।
आँसू अपना काम खुद करलेंगे...
फ़क़त तुम नाम पुकारलो,
पैर हमारे तुम्हारी तरफ मूड ही जाएँगे।
मौसम पतझड़ का हो तो पत्ते तक पेड़ का घर छोड़ देते हैं।
मुस्कान पर तो दुनिया मरती हैं,
कोई तुम्हारे आँसू पौंछ पाए तो बताना।
कुछ पल आराम से बैठते हैं,
कुछ जिंदगी की बातें करते हैं।
सुना हैं बहुत काम मे उलझे रहते हो,
बताओ परिवार से मुलाक़ात तो होती हैं ना?
सुना हैं तुमने नया घर लिया हैं अपनी मेहनत की कमाई से,
वाकई घर , घर जैसा तो लगता हैं ना?
सुना है माँ- बाप से अलग रहते हो,
बताओ तुम्हें सुकून तो मिलता हैं ना?
सुना हैं तुम्हारी शादी होगई हैं,
बताओ कुछ वक्त अपनी बीवी के नाम लिखते हो ना?
सुना हैं तुम्हे 2 बच्चे भी हैं,
बताओ तुम उनसे उनके उम्र के होके मिलते तो हो ना?
सुना हैं तुम अब रिटायर होनेकी कगार पर हो,
बताओ कुछ जिंदगी से अपनी खुश तो हो ना??
याद तुम्हारी.....
इतने खाली हो क्या ???
बस उसीकी वजहसे उसको कभी किसीकी नजर नही लगती....
और वो आपके चेहरे पर जो एक तिल हैं ना,
बस उसीकी वजहसे आपके चेहरे से हमारी नजर नही हटती।
हर किसीको बयाँ की हुई बाते समझ नही आती,
सबको अपना प्यार मिल जाए सुनने में अच्छा लगता हैं,
खैर हर किसीकी किस्मत तिलिस्म से लिखी नही जाती।
इशारोंमें उनकी अदा थी,
क्या ही कहने हैं उनके जनाब,
इस नाचीज पर वो फिदा थी।
और मेरी जान बदनामी के डर से अपना आँचल छुपा बैठी।
कभी तो मुझे तुम्हारे बाँहोंके सहारे नसीब हो।
0 Comments