Happy Raksha Bandhan wishes in Hindi
प्रत्येक वर्ष, रक्षा बंधन कई कहानियाँ सामने लाता है, कई यादें बुनता है, और हमें अगले वर्ष के समारोहों को और अधिक दिल से मनाने और सम्मान करने का अवसर देता है। आपकी प्यारी बहन न केवल आपको रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देने वाली पहली व्यक्ति है, बल्कि आपको एक अच्छा उपहार भेजने वाली भी है। तो, इस वर्ष अपनी बहन के लिए राखी उपहारों के साथ-साथ एक उपयुक्त हैप्पी रक्षाबंधन उत्तर देकर उसे प्रभावित करें।
Happy Raksha Bandhan wishes in Hindi
किसी के ज़ख्मों पर चाहत से पट्टी कौन बांधेगा,
अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बांधेगा
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
★*゚*☆*゚*★*゚*☆*゚*★
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
★*゚*☆*゚*★*゚*☆*゚*★
मिला हुआ है प्यारा मुझसे तुझसे ओ बहना,
कैसे मैं ये दो लफ्जो में बताऊ
तू रह रहा है खुश हमेशा इसी दुआ के साथ,
आज मैं सर को झुकाउ
शुभ रक्षा-बंधन
★*゚*☆*゚*★*゚*☆*゚*★
मेरी प्यारी बहन को राखी की शुभकामनाएँ
★*゚*☆*゚*★*゚*☆*゚*★
शायरी के साथ मेरी बहन को रक्षाबंधन की शुभकामनाएँ
बहन की चाहत सिर्फ प्यार दुलार,
नहीं मांगती बड़े तोहफे,
रिश्ते बने रहे सदियों तक,
मिले भाई को खुशियां हजार।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।
★*゚*☆*゚*★*゚*☆*゚*★
दुनिया की हर खुशी
तूने बुलाया मैं,
अपने भाई होने का
हर फर्ज निभाऊंगा मैं
हैप्पी रक्षा बंधन
★*゚*☆*゚*★*゚*☆*゚*★
वह बचपन की शरारते,
वह झूलों पर खेलना,
वह मां का डांटना,
वह पापा का लाड-प्यार,
पर एक चीज और
जो इन सब मैं खास है,
वह है मेरी प्यारी बहन का प्यार!
हैप्पी रक्षा बंधन
★*゚*☆*゚*★*゚*☆*゚*★
चंदन का टीका रेशम का धागा;
सावन की सुगंध बारिश की फुहार;
भाई की उम्मीद बहना का प्यार;
मुबारक हो आपको “”रक्षा-बंधन”” का त्योहार।
★*゚*☆*゚*★*゚*☆*゚*★
भाई की एक आवाज पर राखी के त्यौहार,
पर फिर दौड़ी चली आती है बहना,
बांधने भाई की कलाई पर रेशम की डोरी,
दे जाती है फिर से खुशियों की गोली,
Happy raksha bandhan
★*゚*☆*゚*★*゚*☆*゚*★
रंग बिरंगी मौसम मे सावन की घटा छायी,
खुशियों की सौगात लेकर बहना राखी बांधने आयी,
बहन के हाथों से सजे भाई की कलाई,
सदा खुश रहे बहन और भाई |
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
★*゚*☆*゚*★*゚*☆*゚*★
ओस की बूंदों से भी प्यारी है,
मेरी बहना गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है,
मेरी बहना ||
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है,
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना |
Happy Raksha bandhan
★*゚*☆*゚*★*゚*☆*゚*★
ना पापा के मार से ना दोस्तो की फटकार से,
ना लड़की के इंकार से, ना चप्पलो के बोचर से,
आप जैसे आशिक सुधारेंगे सिर्फ "राखी" के त्योहर से |
★*゚*☆*゚*★*゚*☆*゚*★
साथ पले और साथ भाडे हैं,
खूबसूरत मिला बचपन में प्यार,
बढाणे आया भाई बहन का प्यार,
रक्षा बंधन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं...|
★*゚*☆*゚*★*゚*☆*゚*★
झूला बाहों का आज भी दो ना मुझे
झूला बाहों का आज भी दो ना मुझे
भईया गोद में उठाओ ना आज मुझे
वैसे हूँ बड़ी, पर मन से छोटी
आज भी मान लो ना ज़िद मेरी
हैप्पी राखी day
★*゚*☆*゚*★*゚*☆*゚*★
क्या बताऊँ यारों
मेरी किस्मत की कहानी
कुछ इस तरह लिखी गई…
जिन हाथों से गुलाब देना चाहता था
उन्हीं हाथों में वो राखी बाँधकर चली गई
रक्षा बंधन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं...|
★*゚*☆*゚*★*゚*☆*゚*★
प्यारी हैं तू, न्यारी हैं तू, तू हैं हम सबकी अनजानी सी,
गुदगुदाके हंसाती हैं तू, तू है मेरी छोटी नन्ही सी ||
रक्षा बंधन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं...|
★*゚*☆*゚*★*゚*☆*゚*★
कभी मस्ती, कभी शरारत, तू है एक रानी सी,
कोई राजकुमार तुझे मिले, बने ज़िन्दगी तेरी, एक खूबसूरत कहानी सी
रक्षा बंधन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं...|
Post a Comment