chacha bhatija shayari in hindi | chacha ji shayari | chacha bhatija whatsapp status in hindi | chacha bhatija caption in hindi.

 Chacha bhatija love status in hindi:-

Chachu shayri  फोकस ishqwalapyar.in के सभी पाठकों को हमारा सादर प्रणाम दोस्तों  इस पोस्ट में हम लेकर आए हैं चाचा भतीजा के लिए शायरी का बेहतरीन संग्रह जो खास भतीजे के ऊपर शायरी, चाचा के लिए और भतीजा के लिए शायरी पर आधारित लिखी गई है।दोस्तों चाचा भतीजे का रिश्ता एक अलग ही रिश्ता होता है इसमें प्यार गुस्सा और अपनेपन का भाव भरा रहता है।चाचा अपने भतीजे के लिए कभी दोस्त कभी कभी भाई और कभी गुरु के रूप में पेश आता है। सचमुच वह भाग्यवान होता है जिसके नसीब में चाचा का रिश्ता होता है। तो आइए दोस्तों बढ़ते हैं हम Chacha bhatija status in Hindi FB 


चाचा भतीजा स्टेटस इन हिंदी कि इस पोस्ट में उम्मीद है आपको शायरी जरूर पसंद आएगी और आप यह chachu shayari 

अपने चाचा और भतीजे के साथ फेसबुक और व्हाट्सएप के माध्यम से शेयर करना ना भूले।

Chacha bhatija love shayari in Hindi 

चाचा जी आप मेरा बहुत ख्याल रखते हो shayari photo
चाचा जी आप मेरा बहुत ख्याल रखते हो shayari photo

तारीफ़ जितनी करूँ कम है चाचा के बारे में
जो सोचते रहते हैं हर पल भतीजे के बारे में
चाचा जी आप मेरा बहुत ख्याल रखते हो
आपकी लंबी उम्र हो यही मांग हैं ख़ुदा से आपके बारे में


चाचा की मार में भी प्यार झलकता है shayari photo
चाचा की मार में भी प्यार झलकता है shayari photo

 

चाचा की मार में भी प्यार झलकता है
डांट में उनका मुझे तजुर्बा झलकता है
जब डगमगा कर गिरने वाला होता हूँ
चाचा की बातों में हौंसला झलकता है

 

मेरा हौंसला मेरी ताक़त है चाचा shayari images
मेरा हौंसला मेरी ताक़त है चाचा shayari images


मेरा हौंसला मेरी ताक़त है चाचा
मेरा हुनर मेरी लियाक़त है चाचा
मैं दुनिया में बहुत खुशकिस्मत हूँ
मुश्किल में मेरी हिफाज़त है चाचा

 

जब तू हँसता है तो हर ग़म भूल जाता हूँ shayari images
जब तू हँसता है तो हर ग़म भूल जाता हूँ shayari images

जब तू हँसता है तो हर ग़म भूल जाता हूँ
चलते-चलते चलाना कदम भूल जाता हूँ
ओ नन्हे से प्यारे से लाडले भतीजे मेरे
लिखते लिखते चलाना कलम भूल जाता हूँ

 

कभी शैतानी और कभी शरारत है भतीजा shayari images
कभी शैतानी और कभी शरारत है भतीजा shayari images


कभी शैतानी और कभी शरारत है भतीजा
कभी मासूमियत कभी नादानी है भतीजा
यूं तो है रिश्तों की कई कहानियाँ दुनिया में
मगर रिश्तों की अलग ही कहानी है भतीजा

 

हाथों की सब उंगलियों से बहुत प्यार है मुझे shayari images
हाथों की सब उंगलियों से बहुत प्यार है मुझे shayari images


हाथों की सब उंगलियों से बहुत प्यार है मुझे
चाचा जी ने ना जाने कौन सी उंगली पकड़ 
चलना सिखाया होगा I love you chacha ji

 

मेरा भतीजा नहीं मेरा दिल है तू hayari images
मेरा भतीजा नहीं मेरा दिल है तू hayari images


मेरा भतीजा नहीं मेरा दिल है तू
मेरे सूने पलों की महफिल है तू
खिलखिला कर जब हँसता है
लगता है कोई महकता फूल है तू

 

नसीब वाले हैं वो जिनको चाचा नसीब होता है shayari images
नसीब वाले हैं वो जिनको चाचा नसीब होता है shayari images


नसीब वाले हैं वो जिनको चाचा नसीब होता है
चाचा का रिश्ता भतीजे के बहुत करीब होता है
उनकी किस्मत तो सांसो से भी खास होती है
जिनको मेरे चाचे जी जैसा चाचा नसीब होता है

 

मेरा चाचा जहां में सबसे प्यारा है shayari images
मेरा चाचा जहां में सबसे प्यारा है shayari images

मेरा चाचा जहां में सबसे प्यारा है
हाथ पकड़ दिखाया मुझे हर नज़ारा है
अंधेरे में भी दीपक बन राह दिखाते हैं
इनके आगे कहां कोई चांद सितारा है

 

Post a Comment

Previous Post Next Post