Cute long distance relationship poems in Hindi, incomplete love poems in Hindi:-
Long Distance relationship
काश तुमसे मिल के तुममे खो पाता🥺
रख के तुम्हारी गोद मे सर मै सो पाता...☺️
बर्दास्त नही होती अब ये दूरिया,😔
काश तुमको लगा के गले मन भर रो पाता...!!😭
थाम कर हाथ तुम्हारा,कुछ पल सुकून से बीता पाता,😕
हु तुम्हारे बिन अधूरा ,तुमको समझा पाता,
काश हम भी रोज़ घूमने जाते,☺️
लड़ते झगड़ते और मैं तुमको हर बार मनाता.!!🥰😘
काश तुम्हारी इन आंखों में झांक पाता..
जब रोती माँ को याद करके तो बाहों में भर पाता,😔
हर रोज़ तुमसे मिलता, तुम्हारे बालो में फूल लगाता,😛😍
जब होती बीमार तो पीटता भी और दवा भी खिलाता,😒
हर रोज़ तुमसे मिलके,कभी बालो की,
तो कभी गालो की तारीफ कर पाता..!!🥺
रख के हाथों पर हाथ तुम भी अपने दिल की बात बताती,😊
चुम लेता तुम्हारे गालो को और तुम शरमा जाती..!!
रहती बेचैन तो बिना कुछ बोले गले लगा के रो पाती,
जानता हूं मेरी जान बहूत मुश्किल है,
तुमसे इतनी मोहहब्बत करते हुए भी ,
तुम्हे रोज़ न देख पाना,तुमसे रोज़ न मिल पाना..
हर कोई नही कर सकता ,
ऐसी मोहहब्बत ये कह के,
दिल को संभालता हु..!!💕💞❣
༺═─────────────────═༻
Writer's ❝➳➸ ❞mr.khanzaada
༺═─────────────────═༻
****तुझे अपने पास पाता हूँ****
जब खुद से हार जाता हूँ, तुझे अपने पास पाता हूँ ।
इक पल ना लगा तुझे अपने क़रीब लाने में
ना जाने क्यूं तेरी ओर खींचा चला जाता हूँ ।
जब तु हँसती है, मेरे अरमान पूरे हो जाते हैं
और जब तु रोती है, मैं पतझड़ सा विरान हो जाता हूँ ।
तेरे हाथ मेरे हाथ में और मेरे हाथ तेरे हाथ में
अपने हर कदम पे तुझे हमसफर पाता हूँ ।
बहोत शिकायत है मुझे ख़ुद से
पर तु हमेशा मुझे संभाल लेती है
क्यूँ है तुझे मुझसे इतना प्यार
कड़वी बातें कर जब तेरा दिल दुखाता हूँ।
कोई और होती तो कबका छोड़ चली जाती
फिर क्या खास है तुझमें ?
जो मेरी हर माफ़ी का हक़दार तुझे ही पाता हूँ।
मेरी राहें तेरी राहों से अब जुदा नहीं
कुछ सपने तु मेरे बुन ले और तेरे सपने मैं सजाता हूँ।
तु साथ है तो हर जंग जीत लूँगा मैं
हमारा मिलना अब और दूर नहीं मेरी जान
कांधे पर तेरा सर और हाथों में हाथ लिये बहोत दूर तलक चला जाता हूँ।
लबों पे अपने तेरी ख़ुशी छेड़ जाता हूँ
जब खुद से हार जाता हूँ, तुझे अपने पास पाता हूँ।
༺═─────────────────═༻
Writer's ❝➳➸ ❞mr.khanzaada
༺═─────────────────═༻
0 Comments