love quotes for boyfriend in hindi || heart touching love poetry in hindi for boyfriend || heart touching love poetry in hindi
![]() |
heart touching love poetry in hindi for boyfriend |
तुम सवरते रहो हर पल ,
मैं हर पल तुम्हे देखती रहूंगी...🙈
मैं बना के मधुर गीत खुदको,
तुम्हारे जीवन में बिखेरती रहूंगी...😛😘
तुम हो जाओ ओस की बूंदों सा शीतल,
मैं रात दिन तुमको छेड़ती रहूंगी...🙈
तुम अपनी मंजिल पर पहुंचो,
मैं डगर की ठोकरों से तुम्हारे लिए लड़ती रहूंगी...
तुम चमको सूरज की तरह,
मैं तुम्हारी किरण बन अंधेरों से लड़ती रहूंगी..
तुम खिलते रहो बसंत की कलियों की तरह,
मैं भंवरो सा तुम्हारे पास उड़ती रहूंगी...❤️
तुम्हारी हसी गूंजे सारी दिशाओं में,
मैं मस्त मगन उन्हें सुनती रहूंगी...❤️
तुम देखना हमारे ख्वाब,
मैं अपना सब कुछ लगा उन्हें बुनती रहूंगी....😘
♡⃛ ───────⠀♡⃛
![]() |
love quotes for boyfriend in hindi |
मैं एक बात लिखू..
मैं दिन रात लिखूं...
तुमसे बिना पूछे मैं तुम्हारा साथ लिखू..!!💕💞
तुम्हारे लिए मैं अपनी हर बात लिखूं..
मुझपे जो गुज़रे वो हालात लिखूं..
तुम्हारे साथ जो गुज़री जिंदगी वो एहसास लिखू..!!
दूर होकर कैसे जी रहा हु मैं तुमसे वो सवालात लिखूं..
आओ मैं एक बात लिखूं...आओ मैं एक बात लिखू
________♡________
![]() |
heart touching love poetry in hindi |
सर से पा तक वो गुलाबों का शजर लगता है
बावजू हो के भी छूते हुए डर लगता है
मैं तेरे साथ सितारों से गुज़र सकता हूं
कितना आसान मोहब्बत का सफ़र लगता है
मुझ में रहता है कोई दुश्मन-ए-जानी मेरा
ख़ुद से तन्हाई में मिलते हुए डर लगता है
बुत भी रक्खे हैं नमाज़ें भी अदा होती हैं
दिल मेरा दिल नहीं अल्लाह का घर लगता है
ज़िंदगी तू ने मुझे कब्र से कम दी है ज़मीं
पाँव फैलाऊँ तो दीवार में सर लगता है
⋆⛧*┈┈┈┈﹤୨ ❤️ ୧﹥ ┈┈*⛧⋆
1 Comments
nice post
ReplyDelete