प्रेमिका के लिए हिंदी में प्रेम शायरी -
नमस्कार दोस्तों हमारे ब्लॉग में आपका स्वागत है यहाँ हमारे पास प्रेमिका के लिए हिंदी में सबसे अच्छी प्रेम शायरी है, अपनी प्रेमिका के साथ इन सबसे अच्छी प्रेम शायरी साझा करें और प्रेमिका के लिए हिंदी में इन सर्वश्रेष्ठ प्रेम उद्धरणों के साथ अपने प्यार का इजहार करें, ये प्रेम स्थिति हिंदी में आपकी प्रेमिका या प्रेमी को जरूर पसंद आएगा, बस इन प्रेम स्थिति को हिंदी में कॉपी करें और अपने प्यार के साथ साझा करें:-
माना कि समय बहरा है, किसी की नहीं सुनता,
लेकिन वह अंधा नहीं है, देखता सबको है...!!
मंज़िल-ए-मोहब्बत तक का ये सफ़र आशिक़ाना है ।
गर साथ तुम हो तो ये मौसम-ए-इश्क़ भी क़ातिलाना है ।।
तेरी याद के सहारे ही तो इश्क़ जिंदा है,
मर जाते तड़प क़े गर याद साथ न होती___!!
मोहब्ब्त बहुत की "उसने" बेहिसाब की,
आज "इससे" की कल उससे की...!!
ना जाने कौनसी दौलत है तुम्हारे लहजे में
बात करती हो तो दिल खरीद लेती हों___!!
पिछली बार का हिसाब बाकी है
ये कहकर मैंने उसका माथा चूम लिया___!!
चलो आज फिर तन्हाई से किनारा कर ले, वो अधूरी मोहब्बत को दोबारा कर ले, फिर पलटे वो पन्ने जो हमने लिखे थे, उन यादों की गलियों को आवारा कर ले, न छूटे वो रिश्ते जो पहले जुड़े थे, चलो उन्हें भी सहारा कर ले, न भूले कभी हम वो बीते दिनों को, वो आंसू वो दर्द का गुजारा कर ले, इसी सोच से ढूँढता हूँ अंधेरो में तुम्हे...... चलो इन्ही चाहतो से किस्मत में फिर उजाला कर लें___!!
ऐ ख़्वाब जरा ठहर तुझे जी भर देख लूं___!!
चाहते तो हम बाज़ी पलट भी सकते थे, मगर मैंने उनकी जीत में अपनी खुशी ढूंढी....!!🖤
💞 तुम तक जो पहुँचा दे मुझे !! 💞
💞 वो पता चाहता हूँ मैं___!! 💞
0 Comments