Latest Dosti Shayari in Hindi:
आज हम आपके के लिए हिंदी में दोस्ती शायरी (dosti shayari) का नया कलेक्शन लेकर आए हैं। सभी लोग आजकल अपने दिल की भावनाओं को दूसरे के सामने जाहिर करने के लिए शायरी का सहारा लेते हैं। सभी की जिंदगी में दोस्त और उनकी दोस्ती बहुत ही महत्वपूर्ण होती है। यह जिंदगी का एक हिस्सा है, हम अकेले किसी भी तरह अपनी जिंदगी नहीं जी सकते हैं। हमारी जिंदगी में बहुत से लोग आते हैं और चले जाते हैं। परंतु सच्चे दोस्त हमेशा हमारे साथ हर मुश्किल परिस्थिति में भी खड़े रहते हैं।खुशी के मौके पर तो बहुत से लोग हमारा साथ निभाते हैं, किन्तु मुश्किल घड़ी में जो हमारे साथ खड़ा रहे वही हमारा सच्चा यार होता है। हमें ऐसे दोस्त को किसी भी परिस्थिति में खोना नहीं चाहिए। ऐसे मित्र बहुत ही किस्मत वालों को मिलते हैं, जो मरते दम तक अपनी दोस्ती निभाते हैं। वह बहुत खुश किस्मत होते हैं, जिनके पास ऐसे दोस्त होते हैं।
अपनी भावनाएं अपने विचार और अपनी सीक्रेट्स शेयर करने के लिए हमें एक Best Friend की जरूरत होती है। यहां पर बहुत सारी “Hindi Shayari for Friends” पोस्ट की गई है, जो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। यहां पर हम आपके लिए दोस्ती पर आधारित बहुत ही बेहतरीन शायरियां लेकर आए हैं। जिसके जरिए आप अपनी भावनाओं को आसानी से अपने मित्रों के साथ बांट सकते हैं। आप अपने Friends के लिए क्या सोचते हैं और अपने दोस्तों को किस हद तक प्यार करते हैं। इसे दर्शाने के लिए आप “Best Dosti Shayari in Hindi” का सहारा ले सकते हैं।
"Latest Dosti Shayari In Hindi"
"सच्चा दोस्त वही होता है जो हमे कभी गिरने न दे,
वो न कभी किसी की नज़रो में गिरने दे,
और न कभी किसी के कदमो में गिरने दे।"
"दोस्ती एक वो एहसास होता है,
जो अनजाने लोगो को भी पास लाता है,
जो हर पल साथ दे वही दोस्त कहलाता है,
वरना तो अपना साया भी साथ छोड़ जाता है।"
"आपके प्यार की इनायत चाहिए,
दिल है बे-घर उसे एक घर चाहिए,
बस यही साथ चलते रहो ऐ-दोस्त,
ये साथ हमें उम्र भर चाहिए। "
"तेरी दोस्ती में ज़िन्दगी में तूफान मचाएंगे,
तेरी दोस्ती में दिल के अरमान सजायेंगे,
अगर तेरी दोस्ती ज़िन्दगी भर साथ दे,
तो हम दोस्ती में मौत को भी पीछे छोड़ जायेंगे।"
"जान की बाज़ी लगा दी जुवारी बनकर,
दिल हतेली पर ले आये पुजारी बनकर,
जिस वक़्त दुआ क दरवाज़े खुलेंगे…
ए दोस्त मांग लेंगे तुझे खुदा से भिखारी बनकर."
"अगर बात दिल से कही गई हो तो वो दिल को छू लेती है,
और कुछ बिन कही बात भी कुछ कह देती है,
कुछ लोग तो दोस्ती का मतलब ही बदल देते है,
और कुछ की तो दोस्ती से ही ज़िन्दगी बदल जाती है।"
"हर मर्ज़ का इलाज नही दवाखाने में, क्योंकि कुछ
दर्द चले जाते हैं दोस्तो के साथ मुस्कुराने में।"
"दुश्मन को जलाना और दोस्त के लिए
जान की बाजी लगाना हमारी फितरत है।"
"प्यार में दुनिया खूबसूरत लगती है,
दर्द में दुनिया दुश्मन लगती है,
आप जैसे दोस्त अगर जिंदगी में हो तो,
बिसलेरी की बोतल भी किंगफिशर लगती है।"
"ऐ यार तेरी यारी पर हम गर्व करते हैं,
हर समय मिलने की तलब करते हैं,
ऐसे दोस्त बहुत कम ही मिलते हैं,
जो हमसे मिलने की तलब करते हैं।"
"यारी भी क्या अजीब सी चीज़ होती है,
मगर ये भी बहुत कम लोगों को नसीब होती है,
जो पकड़ लेते है ज़िन्दगी में दामन इसका,
समझ लो के स्वर्ग उनके बिलकुल करीब होती है।"
"तुम बनके यार ऐसे आए ज़िंदगी मे,
के हम ये ज़माना ही भूल गये,
तुम्हे याद आए ना आए हमारी कभी,
पर हम तो तुम्हे भूलाना ही भूल गये!"
"यादों के सहारे ये दुनिया नही चलती,
बिना किसी शायर के महफ़िल नहीं हिलती,
एक बार पुकारो तो आएं यारो,
क्योंकी दोस्तों के बिना ये धड़कने नही चलती।"
"कलेजे की बात दिखाना हमे आता नही,
किसी के दिल को सताना हमे आता नही,
आप सोचते हैं हम भूल गए आपको,
पर कुछ अच्छे यारो को भुलाना हमे आता नही।"
"यार हर मुखड़े की चमकान होती है,
यारी ही सुख-दुःख की पहचान होती है,
कोई रूठ भी जाये तो दिल पे मत लेना,
क्योंकि दोस्ती जरा-सी नादान होती है।"
"चंद लम्हो की जिंदगी है,
नफरत से ज़िया नही करते,
दुश्मनो से गुज़ारिश करनी पड़ती है,
क्योंकि दोस्त तो अब याद किया नही करते।"
Saccha Dost Shayari in Hindi
"एक सच्चा दोस्त बारिश की तरह नही होता,
जो आया और चला गया,
सच्चा दोस्त तो एक हवा की तरह है,
जो साथ रहता है पर दिखाई नही देता,
बस उसे महसूस कर सकते हो।"
"दोस्त बस एक बनाना,
जो तुम्हारे अल्फाज़ो से ज़्यादा,
तुम्हारी खामोशी समझे।"
"मेरे हँसी के पीछे का दर्द समझ लेते हैं,
कुछ दोस्त ऐसे हैं जो मेरे गम को बड़ी आसानी से ख़ुशियों में बदल देते हैं।"
"दीपक मिट्टी का हो या सोने का ये महत्वपूर्ण नही है,
बल्कि ये महत्वपूर्ण है की वो अंधेरे में प्रकाश कितना देता है,
उसी तरह दोस्त अमीर हो या गरीब ये महत्वपूर्ण नही है,
बल्कि ये महत्पूर्ण है की वो मुसीबत में साथ कितना देता है।"
"हर खुशी दिल के करीब नही होती,
जिंदगी गमो से दूर नही होती,
इस दोस्ती को संभाल कर रखना क्योंकि
सच्ची दोस्ती हर किसी को नसीब नही होती।"
"खूबसूरत से एक पल किस्सा बन जाता है,
जाने कब कौन जिंदगी का हिस्सा बन जाता है,
कुछ लोग ज़िन्दगी में मिलते हैं ऐसे,
जिनसे कभी न टूटने वाला रिश्ता बन जाता है।"
"लकीरें तो हमारी भी बहुत खास हैं,
तभी तो आप जैसे दोस्त हमारे पास हैं।"
"सुकून से मिलता है मुझे ऐ दोस्त,
जब तेरे दिल में अपने लिए अपना पन देखता हूँ।"
"एक गुलाब कहता है, I Love you
एक स्माइल कहती है, I Like You
एक अंगूठी कहती है, I Marry you
लेकिन एक छोटा से मैसेज कहता है,
दोस्त,I Miss you"
"साथ अगर दोगे तो हसेंगे जरूर ,
दोस्ती अगर दिल से करोगे तो साथ देंगे ज़रूर,
कितने भी काँटे क्यों ना हों दोस्ती की राहों में,
आवाज़ अगर दिल से दोगे तो आएंगे ज़रूर।"
"उन लम्हों की हवा में एक शाम हमारा हो,
उगते चमन में एक गुल हमारा हो,
जब सोचे हम अपने दोस्तों के बारे में,
उन नामों में बस एक नाम तुम्हारा हो।"
"रिश्ते तो बहुत निभाते हैं हम,
लेकिन दोस्ती में रस्म निभाए जाते हैं,
जब हार कर थक जाते हैं हम,
तो बस दोस्त को ही बुलाते हैं हम।"
"दोस्ती छाओं देने वाली एक पेड़ होती है,
दुखी मन को देने वाली दवा होती है,
कैसे छोड़ सकते हैं तेरी दोस्ती,
दोस्ती के बिना हर शाम अधूरी होती है।"
"आशा ऐसी हो जो कामयाब होने को मजबूर करे,
रास्ता ऐसी हो जो चलने को मजबूर करे,
महक कम न हो कभी अपनी दोस्ती की,
दोस्ती ऐसी हो जो मिलने को मजबूर करे।"
ये भी पढ़े |
Read More:-
- Romantic Shayari
- Advance Eid Mubarak
- Love Quotes
- Sacchi Mohabbat Shayari
- Sad Shayari
- Bewafa Shayari
- Khanzaada Feelings Quotes
- Romantic Good Morning For GirlFriend
- Jumma Mubarak Shayari
- Ramzan Ka Pehla Jumma Mubarak Shayari
- Romantic Good Morning For Wife
- Attitude Shayari, Status
- Whatsapp Status
- Friendship Shayari
- Friendship Day Shayari
- Best Relationship Shayari
- pita ji per shayari
- Father Quotes
- Nani Death Quotes
- Corona Shayari
- Muslim boy And Hindu girl Love Quotes
- Zindagi Quotes in Urdu to Hindi
- Zindagi Shayari
- Romantic Good Morning For Wife
- Chacha Bhatija Shayari
3 Comments
Very useful!
ReplyDeletethank you
DeleteGood
ReplyDelete