Pyar Mein Dard Bhari Shayari hindi mein:-
Dard Bhari Shayari, Gum Bhari Shayari In Hindi Painful Shayari, Best Dard Shayari, Dard Sad Shayari, Dard Shayari in Hindi, Hindi Dard Bhari Shayari, दर्द भरी शायरी, Dard Shayari Hindi, Gam Bhari Shayari Photos.
![]() |
Dard Bhari Shayari images |
इश्क़ ने ग़ालिब निकम्मा कर दिया
वर्ना हम भी आदमी थे काम के.
![]() |
Hindi Painful Shayari images |
उन के देखे से जो आ जाती है मुँह पर रौनक़
वो समझते हैं कि बीमार का हाल अच्छा है.
![]() |
Dard Shayari in Hindi images |
दिल-ए-नादाँ तुझे हुआ क्या है
आख़िर इस दर्द की दवा क्या है.
![]() |
Gam Bhari Shayari Photos. |
इश्क़ पर जोर नहीं है ये वो आतिश ‘ग़ालिब’
कि लगाये न लगे और बुझाये न बुझे.
![]() |
Gam Bhari Shayari Photos. |
इशरत-ए-क़तरा है दरिया में फ़ना हो जाना,
दर्द का हद से गुज़रना है दवा हो जाना.
![]() |
Gam Bhari Shayari Photos. |
लो हम मरीज़-ए-इश्क़ के बीमार-दार हैं,
अच्छा अगर न हो तो मसीहा का क्या इलाज.
कुछ रिश्तों को मुलाकातों की गरज नही होती,
दिल से याद करो तो वो निखर आया करते है..!!
सोचता हूँ ना किया करूँ अपने दर्द-ए-दिल को शायरी में बयां..
लोग और टूट जाते हैं…हर लफ़्ज को अपनी दांस्तान समझकर..।।
हाथ छूटे भी तो रिश्ते नहीं छोड़ा करते,
वक्त की शाख से लम्हे नहीं तोड़ा करते,
जिसकी आवाज में सलवट हो निगाहों में शुकन,
ऐसी तस्वीर के टुकड़े नहीं जोड़ा करते।
कोई टूटे तो उसे बनाना सीखो
कोई रूठे तो उसे मानना सीखो,
रिश्ते तो मिलते है मुकद्दर से
बस उसे खूबसूरती से निभाना सीखो।
꧁༺❤Sohail Khan❤ ꧁
सारी दुनिया की मोहब्बत से किनारा करके,
मुर्शिद
हमने खुद को रखा है तुम्हारा करके,
न कर तो इतनी कोशिश मेरे दर्द को समझने की
तो पहले इश्क़ कर फिर चोट खा फिर लिख मेरे दर्द को सुनने की।
दाद देते है हम तुम्हारे नज़र अंदाज़ करने के हुनर को
जिस ने भी सिखाया है वो उद्ताद कमाल का होगा।
![]() |
Dard Shayari in Hindi images |
मोहब्बत वो हसीं गुनाह है जो मैंने तुझसे ख़ुशी से किया है
पर मोहब्बत में इंतज़ार वो सजा है सिर्फ इंतज़ार सिर्फ इंतज़ार सिर्फ इंतज़ार किया है।
ये भी पढ़े |
0 Comments