Father quotes in Hindi:- पिता पर शायरी फोटो इमेज स्टेटस
Pita Par Shayari पिता पर शायरी फोटो इमेज स्टेटस Shayari on Pita Top New Latest Pita Ji Par Shayari, Pita Par Love Heart Touching Shayari in Hindi, Pita Par Shayari Photo Status DP images Pics For Facebook Whatsapp : पिता अपने परिवार और बच्चो की खुशियों, उनके भविष्य को सुरक्षित बनाने, उनकी हर खवाईश पूरी करने के लिए कड़ी मेहनत करता है |और इस बिच पिता अपने सपनों व इच्छाओ का बलिदान कर देता है | इसलिए दुनिया भर में सभी पिताओं को सम्मानित करने और उनके बलिदान के लिए हर वर्ष फादर्स डे यानि पिता दिवस मनाया जाता है ताकि समाज में पिताओं के प्रयासों और योगदान को याद किया जा सके |
इस आर्टिकल में पिता पर शायरी Pita Par Shayari Quotes Message SMS Hindi Mai Pita Par New Latest Shayari Pita Par Love Attitude Heart Touching Shayari लेकर आये है | इन शायरी को आप पिता के सम्मान में बोल व उनके साथ शेयर कर सकते है |
![]() |
पिता पर शायरी फोटो इमेज स्टेटस |
इस पेज को स्क्रॉल कर अपने पिताजी के लिए शायरी Pitaji Ke Liye Shayari Pita Par Shayari Status Photo Pic images Pita Par New Love Heart Touching Shayari Status DP डाउनलोड कर सकते है |
बाप ने जिसका हर लफ्ज़,
बाप ने जिसका हर लफ्ज़,
उसके बिना कहे सुना।
मां ने जिसका हर ख्वाब,
अपनी दुवाओं में बुना ।
रिश्तों का मोल तो शायद,
उसे पता ही नहीं था।
क्युकी उसने 18 साल की परवरिश
को लात मार, 2 महीने के प्यार को चुना।
✧༺♥༻✧✧༺♥༻✧
![]() |
पिता पर शायरी फोटो इमेज स्टेटस |
ना मजबूरिया रोक सकी
ना मजबूरिया रोक सकी
ना मुसीबते रोक सकी
आ गया पिता जो बच्चो ने याद किया
उसे तो मिलो की दुरी भी न रोक सकी
✧༺♥༻✧✧༺♥༻✧
लोरी तेरी जुबां की तिलावत से कम नही.
_लोरी तेरी जुबां की तिलावत से कम नही...._
*माँ तुझ को देख लेना इबादत से कम नही..!!*
✧༺♥༻✧✧༺♥༻✧
वो जमीं मेरा वो ही आसमान हैं
वो जमीं मेरा वो ही आसमान हैं
वो खुदा मेरा वो ही भगवान है
क्यों मैं जाऊं कही उसे छोड़ के
पापा के क़दमों में मेरा सारा जहान हैं
✧༺♥༻✧✧༺♥༻✧
![]() |
पिता का प्यार निराला है, father per shayari |
पिता का प्यार निराला है,
पिता का प्यार निराला है,
पिता के साथ रिश्ता न्यारा है,
इस रिश्ते जैसा कोई और नहीं,
ये रिश्ता दुनिया में सबसे प्यारा है
✧༺♥༻✧✧༺♥༻✧
वेलेंटाइन_डे* वह दिन है
*वेलेंटाइन_डे* वह दिन है,*
जब *बेटियां_जनाजा* निकालती हैं अपने *बाप की इज्जत* का
✧༺♥༻✧✧༺♥༻✧
बचपन से मेहनत का खाया है मैंने
बचपन से मेहनत का खाया है मैंने
एक निवाला भी झोली में बेईमानी का नही
✧༺♥༻✧✧༺♥༻✧
मेरा साहस मेरी इज्जत मेरा सम्मान है पिता
मेरा साहस मेरी इज्जत मेरा सम्मान है पिता
मेरी ताकत मेरी पूँजी मेरी पहचान है पिता
घर की इक-इक ईट में शामिल उनका खून पसीना
सारे घर की रौनक उनसे सारे घर की शान पिता
मेरी शोहरत मेरा रूतबा मेरा है मान पिता
मुझको हिम्मत देने वाले मेरा हैं अभिमान पिता
सारे रिश्ते उनके दम से सारे नाते उनसे हैं
सारे घर के दिल की धड़कन सारे घर की जान पिता
शायद रब ने देकर भेजा फल ये अच्छे कर्मों का
उसकी रहमत उसकी नेमत उसका है वरदान पिता
✧༺♥༻✧✧༺♥༻✧
![]() |
पिता पर शायरी फोटो इमेज स्टेटस |
मैंने बचपन में ही खो दिया सब
मैंने बचपन में ही खो दिया सब
ग़ुरूर अब तो मुझे अपनी जवानी का नही
✧༺♥༻✧✧༺♥༻✧
कंचे खेलने की उम्र में ढोया बोझा
कंचे खेलने की उम्र में ढोया बोझा
मेरी आँखें लहू का दरिया है पानी का नही
✧༺♥༻✧✧༺♥༻✧
ना फेंको ज़मीर की देहरी पर सिक्के
ना फेंको ज़मीर की देहरी पर सिक्के
ये मेरी ख़ुद्दारी हिस्सा मेरी कहानी का नही
✧༺♥༻✧✧༺♥༻✧
![]() |
पिता पर शायरी फोटो इमेज स्टेटस |
बिकने न दिया क़भी भी उसूलों को
बिकने न दिया क़भी भी उसूलों को
ऐसा सौदा मेरे लिए सौदा हानि का नही
✧༺♥༻✧✧༺♥༻✧
क़भी मतला,क़भी नज़्में,कभी अशआर
क़भी मतला,क़भी नज़्में,कभी अशआर
ये शौक़ इस बंदे का खोट किसी रानी का नही
✧༺♥༻✧✧༺♥༻✧
वो अनजान चला है,,
वो अनजान चला है,,
जन्नत को पाऩे के खातिर..
बेखबर को इत्तला कर दो,,
कि माँ-बाप घर पर ही है...
✧༺♥༻✧✧༺♥༻✧
आज कल एक ही सवाल है ज़हन में ,,
आज कल एक ही सवाल है ज़हन में ,,
आखिर क्यों रुसवा हो हमसे।
कमी क्या थी मेरी मोहब्बत में ,,
सब कुछ तो वार दिया था तुमपे ।।
✧༺♥༻✧✧༺♥༻✧
![]() |
पिता पर शायरी फोटो इमेज स्टेटस |
पापा की अहमियत उस औलाद से पूछो ,
पापा की अहमियत उस औलाद से पूछो ,
जिन्हे उनसे मिलने की लिए कब्रिस्तान जाना पड़ता है।
✧༺♥༻✧✧༺♥༻✧
0 Comments