Hindi Funny Story | Kahani | Funny Jokes in Hindi 2024 –
हिन्दी हास्य कहानी | फनी – यहाँ पर प्रस्तुत Hindi Funny Story का प्रमुख उद्देश्य सिर्फ आपका मनोरंजन करना है। किसी का उपहास उड़ाना इसका उद्देश्य कदापि नहीं है। तो आनंद लें हिंदी हास्य कहानी का –
Funny Joke & Story in Hindi
एक बार जोधपुर का फर्नीचर व्यवसायी हिरालाल अपने मित्र के आमंत्रण पर दिल्ली गया।
एक शाम वह अकेला ही एक बार में पहुंचा,
बीयर की एक बोतल ली और बार के एक कोने में पड़ी टेबल पर जाकर बैठ गया।
उसकी टेबल के पास एक कुर्सी और थी जो खाली थी।
कुछ देर बाद एक सुंदर सी युवती उसके पास आकर रुकी ।
उसने अंग्रेजी में हीरालाल से कुछ कहा जो उसे समझ में नहीं आया
हीरालाल ने उसे बैठने का इशारा किया।
हीरालाल ने अपनी टूटी फूटी अंग्रेजी में उससे बात करने की कोशिश की पर बेकार।
वे दोनों ही एक दूसरे की बात समझ नहीं पा रहे थे।
आखिर हीरालाल ने एक कागज पर बीयर के गिलास का चित्र बनाकर उसे दिखाया
जिसे देखकर उसने हां में सिर हिलाया।
हीरालाल समझ गया कि लड़की बीयर पीना चाहती है।
उसने उसके लिए भी एक बीयर का आर्डर कर दिया।
पीना खत्म होने के बाद हीरालाल ने एक और कागज पर
खाने से भरी प्लेट का चित्र बनाकर उसे दिखाया।
उसने फिर हां में सिर हिलाया और हीरालाल ने खाने का आर्डर भी कर दिया।
खाना खाने के बाद, युवती ने एक कागज लिया,
उस पर पलंग का चित्र बनाकर वह हीरालाल को दिखाकर मुस्कराई।
हीरालाल ने चकित होते हुए उसके जबाब में हां में सिर हिलाया और बिल चुकाकर चला आया।
इस बात को 15 साल हो गये,
आज तक हीरालाल को यह समझ में नहीं आया कि लड़की ने कैसे जाना कि…
वह फर्नीचर का कारोबार करता है..???
😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂
कोरोना को रोकने के लिए अपनी
आवाम में 10 लाख साबुन बांटेगा पाकिस्तान!!
मतलब अभी तक यह लोग साबुन से
हाथ नहीं धोते थे!!
😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂
कोरोना को रोकने के लिए अपनी
आवाम में 10 लाख साबुन बांटेगा पाकिस्तान!!
मतलब अभी तक यह लोग साबुन से
हाथ नहीं धोते थे!!
😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂
वर्मा जी एक कड़क ऑफिसर हैं!
स्टाफ अगर लेट आए तो उनको बिलकुल बर्दाश्त नहीं होता !
नियम यह था कि जो भी लेट आएगा वह रजिस्टर पर लेट आने का कारण भी लिखेगा!
उस दिन ऑफिस आने पर जब वर्मा जी ने रजिस्टर देखा तो उनका दिमाग ही ख़राब हो गया!
तुरंत दस स्टाफ मेंबर्स को केबिन में बुलाया गया!
दस स्टाफ मेंबर्स केबिन में लाइन से गर्दन झुका कर खड़े थे…!
वर्मा जी की आंखों से अंगारे बरस रहे थे और गुस्से से लाल पीले हो रहे थे!
इतने में चपरासी मिठाई का डब्बा लेकर आया…
और वर्मा जी को दिया !
वर्मा जी उठे……
आंखें तरेरते हुए सारे स्टाफ को मिठाई हाथ में दी और कहा:- खाओ!
किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था, पर डर के मारे सभी ने मिठाई खा ली…!
“बधाई हो……वर्मा जी चिल्लाए…और कहा -
मुझे बहुत ख़ुशी है कि आज ऑफिस में एक साथ दस स्टाफ मेंबर्स की बीबियां प्रेग्नेंट हैं!
और इससे भी बड़े आश्चर्य की बात यह है कि सबकी सोनोग्राफी भी आज ही हुई है!
बेवकूफो , रजिस्टर पे लिखते समय यह तो देखो कि ऊपर वाले ने क्या लिखा है?
बिना देखे ‘Same As Above’ लिख देते हो!
और तो और….
इससे भी बड़ा आश्चर्य यह है कि इन दस जनों में…
दो लेडीज भी हैं, जिनकी वाइफ प्रेग्नेंट है!
😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂
आजकल के बच्चों को सब याद रखने के लिए "बादाम" खाने के लिए दिया जाता है..!!
और हमारे टाइम पे "दो झापड़" में सब याद आ जाता था..!!
😂😝😜
पैसा होने के बाद भी....
दोस्तो के सामने कंगाल बनना भी एक टैलेंट है!!
😂😝😜
एक बार पप्पू बैंक में गया,
अकाउंट खुलवाने!!
बैंक वाली मैडम बोली जी सेक्स -
पप्पू बोला - जी कर लेता हूं ।।
कैशियर - अरे male या female
पप्पू - जी जो मिले पेल देता हूं!!
😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂
Funny jokes & story hindi:
एक आदमी की पत्नी का देहांत हो गया!
जब उसे अर्थी पर रखकर श्मशान ले जाया जा रहा था, तो पूरे रास्ते बेचारा पति रो रहा था!!
"मुझे अकेला छोड़कर कहा चली गई अब कौन है मेरा इस दुनिया में" ??
पास खड़ी लड़की ने सहेली से कहा - यह कितना प्रेम करने वाला आदमी है।
काश इसका अड्रेस(पता) मेरे पास होता तो मैं इससे शादी कर लेती!!
रोते हुए पति ने उस लड़की की बात सुन ली!!
वह और भी ज्यादा ऊंची आवाज़ में रोते हुए बोला -"
पवन गुप्ता को गली नंबर 4, मकान नंबर 12 में अकेले छोड़कर कहा चली गई तुम!!
😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂
सेक्स के बाद कॉलगर्ल कस्टमर से बोली -
“तुम्हारी बाँसुरी तो ..... बहुत ही छोटी है”!!
कस्टमर - “मुझे थोड़ी पता था कि, स्टेडियम में बजानी पड़ेगी“!!
😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂
आज का ज्ञान -
अगर सुहागरात को बिना रक्तपात के
युद्ध समाप्त जाता है तो…. ……
समझ लेना चाहिये कि ये देश पहले से ही
आजाद हो चुका है..
😂😂😝😝😂😂😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂
Funny jokes & story hindi:
लाला जी ने रेस्टोरेंट में चीखते हुए कहा!!
" मुझे एक हाफ चिकन तंदूरी दो और यहां बैठे बाकी लोगों को भी मटन खिलाओ...
क्योंकि जब मैं खाता हूं तो मैं चाहता हूं कि सब खाएं ..."
खाना खाने के बाद लाला जी फिर चीखे...
" मुझे एक शेम्पेन की बोतल दो और यहां बैठे बाकी लोगों को भी बियर पिलाओ...
क्योंकि जब मैं पीता हूं तो मैं चाहता हूं कि सब पीकर टुन्न हो जाएं .. "
सभी लाला जी से बहुत खुश हुए और उनकी तारीफ करने लगे!!
ड्रिंक्स के बाद लाला जी फिर चिल्लाए ...
" मुझे मेरा बिल दो और यहां बैठे बाकी लोगों को भी उनका बिल दो ...
क्योंकि मैं चाहता हूं कि जब मैं बिल चुकाउं तो सब अपना अपना बिल चुकाएं"
लाला जी का अंतिम संस्कार कल 10 बजे हैं!
पतिदेव - बाबाजी, सुखी वैवाहिक जीवन के लिए मंत्र बताइए।
बाबाजी - बेटा जब तक मुंह बंद और पर्स खुला रहेगा,
कृपा आती रहेगी...!!!
😂😂😝😝😂😂😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂
Comedy funny jokes
महिला- हेलो सर,
मैं आपसे मिलकर कुछ बात करना
चाहती हूं। आप मेरे एक बच्चे के पिता
हैं।
आदमी हैरान होकर बोला- क्या...! तुम
प्रिया हो?
महिला- नहीं।
आदमी- फिर श्वेता?
महिला- नहीं।
आदमी- तो सिमरन हो?
महिला- नहीं सर, नहीं! मैं आपके बेटे
की क्लास टीचर हूं
😂😂😝😝😂😂😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂
Comedy funny jokes
कल एक शादीशुदा को उसका
रिश्तेदार शादी का कार्ड देने आया
तो उसने सहज स्वभाव पूछ लिया…..
"घटनास्थल" कहाँ है?
यारों मेरी किस्मत तो देखिये!!
कल रात मैंने टूटते हुए तारे से
एक गर्लफ्रेंड मांगी.......
और साला तारा आसमान
में वापिस जाके जुड़ गया!!
😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂
पप्पू एक मुजरेवाली के पास उसका डांस देखने गया!!
मुजरेवाली - अभी हमने आपको डांस दिखाकर खुश किया,
अब आप हमको खुश कर दो (पैसा देकर ) हुजूर??
पप्पू भावुक हो गया और बोला - अच्छा बहिन,
अब तू बैठ मैं नाचता हूं!!
😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂
पत्नी - डार्लिंग , सुनते हो...मेरी उम्र 48 साल होते हुए भी
आपका एक दोस्त मेरे हुस्न की तारीफ करता है !!
पति - उस्मान भाई होगा...
पत्नी - आपने कैसे पहचाना ??
पति - वो साला कबाड़ का व्यापारी है !!!
😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂
*पापा (गुस्से में)* :- एक काम नहीं होता तुमसे, तुमको "धनिया का पत्ता" लाने बोला था
तो तुम "पुदीना" ले आये हो। तुमको धनिया औऱ पुदीना में फ़र्क पता नहीं चलता।
*तुम जैसे बेवकूफ को घर में रखने से अच्छा है कि तुम घर से निकल जाओ।
*बच्चा* :-साथ ही चलते हैं घर से..??
*पापा*:- क्यो??
*बच्चा* :- क्योकि.......
मम्मी कह रही है कि ये *मेथी* है।।
😜😜😜😜😜😜😜
Comedy funny jokes
😜😜😂😂😂😁😁
"गुप्ता जी के पड़ोस में सत्यनारायण कथा की आरती हो रही थी,
आरती की थाली गुप्ता जी के सामने आने पर,
गुप्ता जी ने अपनी जेब में से छाँट कर कटा फटा दस रूपये का नोट कोई देखे नहीं, ऐसे डाला ।
वहाँ अत्यधिक ठसाठस भीड़ थी ।
गुप्ता जी के कंधे पर ठीक पीछे वाली आंटी ने थपकी मार कर गुप्ता जी की ओर 2000 रूपये का नोट बढ़ाया ।
गुप्ता जी ने उनसे नोट ले कर आरती की थाली में डाल दिया ।
गुप्ता जी को अपने 10 रूपये डालने पर थोड़ी लज्जा भी आई ।
बाहर निकलते समय गुप्ता जी ने उन आंटी को श्रद्धा पूर्वक नमस्कार किया,
तब आंटी ने गुप्ता जी को बताया कि 10 का नोट निकालते समय आपका 2000 का नोट जेब से गिरा था, वो ही आपको वापिस किया था ।
गुप्ता जी रात से कुछ भी नही खा रहे हैं ।
बोलो सत्यनारायण भगवान की जय !"
😜😜😂😂😂😃
भिखारी – बेटा कुछ दे दे
संता – दे दूंगा तो मुझे क्या मिलेगा
भिखारी – बेटा तुझे स्वर्ग मिलेगा
संता – तो चलो मैं तुम्हें दिल्ली देता हूं
भिखारी – अबे दिल्ली क्या तेरी है जो मुझे दे रहा है
संता –
तो स्वर्ग तेरे बाप का है क्या
जो प्लॉट काट रहा है!
🤣🤣🤣🤣
Comedy funny jokes
घर जाते हुए व्हाट्सअप देख रहा था | पडोस के घर में कब पहुँच गया पता ही नही चला |
और आश्चर्य ये है कि
उस घर की औरत ने चाय बनाकर दी
सिरीयल में ध्यान होने के कारण उसे भी नही पता चला...
😄😄😄
आगे .... कहानी.....
मै चाय पी रहा था कि उसका पति घर आया और मुझे देखते ही
"साॕरी गलत घर में आ गया" कहकर बाहर निकल गया.. Facebook में व्यस्त था बेचारा |
😆😆😂🤣🙈
Comedy funny jokes
जज -- तुमने 10 साल से अपनी पत्नी को डरा-धमका के अपने काबू मे रखा है!!
मुजरिम – जी जज साहब… वो बात है ये कि…..
जज – “सफाई नहीं बे… तरीका बता… तरीका !! ”
एक दिन अपना पप्पू जख्मी हालत में पुलिस स्टेशन पहुँचा,
हवलदार - क्या हुआ?
पप्पू - बीवी ने पिटाई की,
हवलदार - क्यों?
पप्पू - उसके मम्मी- पापा हमारे घर पर आए तो उसने मुझसे कहा कि,
बाहर से इनके लिए कुछ ले आओ”
हवलदार - तो?
छेदन - मैं टैक्सी ले आया!!!
पत्नी (पति से)- मैं बचूंगी नही मर जाऊंगी..
पति (पत्नी से)- मैं भी मर जाऊंगा!
पत्नी- मैं तो बीमार हूं इसलिए मर जाऊंगी तुम क्यों मर गये?
पति- मैं इतनी खुशी बर्दाश्त नही कर सकता।
Comedy funny jokes
स्कूल मैं बच्चों से सवाल किया गया कि अगर एक
लड़की बेहोश हो गयी हो तो शरीर का कौन सा हिस्सा दबाओग ।
.
जिस जिस का जवाब नब्ज़ था वो डॉक्टर बन गये और बाकी के सारे कमीने इस ग्रुप के मेंबर हैं
😂😂😝😝😜😜😜
एक महिला मॉल से बिस्कुट चुराते हुए पकड़ी गई!!
जज ने कहा - तुम ने जो बिस्कुट का पैकेट चुराया, उस में 10 बिस्कुट थे!!
इसलिए तुम्हे 10 दिन की जेल की सजा दी जाती है!!
तभी पीछे से उसका पति चिल्लाया -
जज साहब, इस ने साबूदाने का पैकेट भी चुराया है!!
दुनिया ऐसे बेवकूफों से भरी पड़ी है जो हर
बात का जवाब नहीं में ही देते हैं,
.
क्या आप भी उनमें से एक हो?????
जवाब जरुर दें।
😂😂😂😂😂😂
Comedy funny jokes
शिक्षक - बताओ ये विधि का विधान किसे कहते हैं...?
पप्पू - राजस्थान के पास दारु में डालने के लिए पानी नहीं है,
बिहार वालों के पास पानी में डालने के लिए दारु नहीं है,
गुजरात वालों के पास दोनों है लेकिन परमिट नहीं है,
इसी को विधि का विधान कहते हैं!!!
जब मैं छोटा था तब मां की कोई भी सहेली मेरी तारीफ करती थी,
तो मां तुरंत कहती - ले जा 4 दिन रख कर देख, तब पता चलेगा??
कल पत्नी की एक सहेली आई थी...मुझसे मिलने के बाद बोली - कितने अच्छे हैं तुम्हारे पति?
और साहब पत्नी के मुंह से एक बार भी नहीं निकला कि ले जा रख के देख,
मां, मां होती है साहब!!
एक माँ अपने बच्चे का फोटो खिंचवाने के लिए फोटो-स्टूडियो लेकर गई!!
फोटोग्राफर बच्चे को पुचकारते हुए बोला-
“बेटा, मेरी तरफ देखो…
इस कैमरे से अभी कबूतर निकलेगा !”
बच्चा बोला- “ फोकस एडजस्ट कर,
जाहिलों जैसी बातें मत कर, पोर्ट्रेट मोड यूज करना, मैक्रो के साथ, ISO 200 के अंदर रखना !
हाई रेसोल्यूशन में पिक आनी चाहिए…
फेसबुक पे अपलोड करनी है, वरना
पैसे नहीं मिलेंगे …..
‘कबूतर’ निकालेगा…!!
तेरे बाप ने डाला था कबूतर कैमरे में..?
फोटोग्राफर - बेटा कितवी में पढते हो?
बच्चा - दूसरी में…
😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂
पत्नी- अगर मैं खो गयी तो तुम क्या करोगे ???
पति - मैं अखबार में इश्तिहार दूंगा!!!
पत्नी - तुम कितने अच्छे हो, क्या लिखोगे ???
पति - जिसको मिले उसकी!!!!!
😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂
जनगणना अधिकारी
मैडम , आप और आपके पति की उम्र ??
महिला - जब हमारी शादी हुई थी तो...
मेरे पति की 25 और मेरी 18 थी।
अब उनकी उम्र डबल यानि 50 हो गई है,
तो उस हिसाब से मेरी 36 हुई!!
अधिकारी को पानी के छींटे
मारकर होश में लाया जा रहा है!!
😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂
एक औरत का पति गुम हो गया तो,
औरत अपनी सहेली के साथ FIR कराने गई,
FIR में पति का हुलिया बताते हुए लिखवाया - बहुत सुंदर नीली आंखें,
6 फीट लंबा, जींस टी-शर्ट पहने हुए!!
औरत की सहेली ने टोका - तेरा पति तो गंजा और नाटा है तू यह क्या लिखवा रही है??
औरत - गया सो गया, आएगा तो ढंग का!!
😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂
अटल सत्य 😜😜
इतिहास गवाह है
बारात से बिछड़ने वाली गाड़ी
90% सीधी ठेके पर जाती है!!
साहूकार - तुमने अपने कर्ज के रुपये अभी तक नहीं चुकाये!!
चलो बीच में मामला सुल्टाते।
तुम्हारे कर्ज का आधा भाग मैं भूलने को तैयार हूं!!
कर्जदार - मुझे ये मंजूर है! बाकी आधा भाग मैं भूलने को तैयार हूं!!
एक बच्चे ने अपनी मां से कहा-
मां मैं इतना बड़ा कब हो जाऊंगा कि
आपसे बिना पूछे कहीं भी जा सकूं?
मां ने भी दिल छू लेने वाला जवाब दिया-
बेटा, इतना बड़ा तो तेरा बाप भी नहीं हुआ आजतक...!!!
Comedy funny jokes
एक आदमी जा रहा था ।
वह बगीचे के रास्ते पर गया तब उसकी आँखों ने पेड़ पर फल देखा ।
लालसा जगी लेकिन आंख तो फल तोड़ नहीं सकती!
इसलिए पैर चलकर पेड़ के पास गए फल तोड़ने के लिए,
अब पैर तो फल तोड़ नहीं सकते थे इसलिए हाथों ने फल को तोड़ा और फिर मुंह ने फल खाए!!
अब फल पेट में गया ।
अब देखिए जिसने देखा वह आया नहीं जो गया उसने तोड़ा नहीं और जिसने तोड़ा
उसने खाया नहीं और जिसने खाया उसने रखा नहीं क्योंकि वह तो पेट में चला गया!!
अब जब माली ने देखा तो डंडे पड़े पीठ पर जिसकी कोई गलती नहीं थी,
लेकिन जब डंडे पड़े पीठ पर तो सबसे पहले आंसू आए आंखों में
क्योंकि सबसे पहले फल देखा था आंखों ने!!
'अब यही है कर्म का सिद्धांत..!!
पत्नी अपने पति से बोली – रात को तुम सपने में मुझे गालियां दे रहे थे!!
और मेरे मां-बाप को कोस रहे थे , क्यों ???
पति ने कहा - झूठ बोलती हो तुम !!
मैं उस वक्त सोया ही नहीं था!!
यारों मीडिया वालों की ऐसी - तैसी 😂
एक टीवी एंकर किसान का इंटरव्यू लेता है!!
एंकर - तुम बकरे को क्या खिलाते हो ??
किसान - काले को या सफेद को ??
एंकर - काले को ??
किसान - घास
एंकर - और सफेद को ??
किसान - उसे भी घास
एंकर - इन्हें बांधते किधर हो ??
किसान- काले को या सफेद को ?
एंकर - काले को??
किसान - बाहर के कमरे में
एंकर - और सफेद को??
किसान - जी उसे भी बाहर के कमरे में ...
एंकर - और नहलाते कैसे हो ??
किसान - काले को या सफेद को
एंकर - काले को??
किसान - पानी से
एंकर - और सफेद को??
किसान - जी उसे भी पानी से ही...
एंकर -( गुस्से से चिल्लाता हुआ) जब दोनों के साथ सबकुछ एक जैसा ही करते हो
तो फिर मेरे से क्यों पूछते हो कि काले को या सफेद को ??
किसान- क्योंकि काला बकरा मेरा है!!
एंकर - तो सफेद बकरा किस का है ??
किसान - वो भी मेरा ही है..........
😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂
पोस्टमैन ने दरवाजा खटखटाया,
एक बच्चा हाथ में बियर की बोतल
लेकर निकला!!
पोस्टमैन - पापा हैं??
बच्चा - अबे भूतनी के, मुझे देख
कर लगता ह कि बाप घर पर होगा!!
पप्पू – आपकी बीवी दिखाई नहीं दे
रहीं हैं??
बॉस – नहीं मैं उसे पार्टी में नहीं लाता!!
पप्पू – क्यूँ सर
बॉस – वो गाँव की हैं ना!!
पप्पू – ओहह, माफ़ करना
मुझे लगा केवल आपकी हैं!!
पप्पू अस्पताल में!!
😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂
पत्नी अपने पति से – ये कैसी फोटो
खिंची है तुमने
पीछे कुतिया खड़ी दिखाई दे रही है!!
मुझे फेसबुक पर डालनी थी........
पति चाय की चुसकी लेते हुए – हाँ तो उसमें क्या हो गया
लिख दो कि आगे वाली मैं हूँ!!!
😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂
एक रोगी काफी देर तक अस्पताल
में डॉक्टर की प्रतीक्षा कर रहा था!!
अन्त में परेशान होकर उसने एक चिट्ठी लिख दी -
मैं अपनी स्वाभाविक मौत
मरने के लिए वापस लौटकर जा रहा हूँ!
और घर चल दिया!!
कोरोना वायरस तो भारतीय पत्नियों में सदियों से है। चीन में तो अभी अभी आया है।
1. सुनो जी आज मेरी तबियत ठीक नहीं लग रही थोड़ा झाड़ू पोंछा *करोना*!!
2. ये थोड़े से गेंहू कोठी में भरने है ये काम *करोना*!!
3. मेरा एक काम करोना ये सैंडिल ठीक *करोना*!!
4. ऐसे ना जाने कितने करोना वायरस उनमें पहले से मौजूद हैं जिनमे सबसे खतरनाक ये है-
5. ए जी आपका बैंक बैलेंस मेरे नाम *करोना*
पत्नी - हैलो कहाँ हो??
पति - याद है पिछली दीपावली पर हम एक ज्वेलरी की दुकान में गये थे!!
जहाँ तुम्हें एक हार पसंद भी आ गया था
पत्नी - हाँ याद आया!!
पति - और उस समय मेरे पास पैसे नहीं थे!
पत्नी खुशी से - हाँ हाँँ याद है!!
पति - और फिर मैंने कहा था,
कि ये हार एक दिन मैं तुम्हें लेके दूँगा!!
पत्नी और ज़्यादा खुशी से - हाँ हाँ हाँ बहुत अच्छी तरह से याद है!!
पति - तो बस उसी की बगल वाली दुकान में बाल कटवा रहा हूँ, थोड़ा लेट आऊँगा!!
शादी में एक आदमी 4 - 5 गुलाब जामुन लिए सबको थोड़ा-थोड़ा खाकर प्लेट में रख रहा था!!
पप्पू ने पूछा - भाई, साहब मीठा नहीं है क्या??
आदमी - नहीं नहीं, अब ये गुलाब जामुन प्लेट में लुढ़ककर आचार, चटनी में नहीं घुसेंगे!!
बाद में पता चला आदमी इंजीनियर था!!
लड़की : घर पे कोई नही है जल्दी से आ जाओ...!!
लड़का : तू पागल है...मरवायेगी क्या..??
.
लड़की : हाँ..!!😂😂😝
Comedy funny jokes
पति- ये कैसी दाल बनाई है? ना नमक है, ना मिर्च है,
बिल्कुल फीकी है... तुम सारा दिन Mobile में लगी रहती हो,
कुछ पता नही चलता क्या डालना है क्या नही?
पत्नी- (बेलन दिखाते हुए) पहले तुम Mobile साइड में रख कर रोटी खाओ...
कब से देख रही हूँ पानी मे डुबो-डुबो कर रोटी खा रहे हो!
Comedy funny jokes
लॉक डाउन के बाद जब दो औरतें
एक दूसरे से मिलेगी!
हाय कैसी है तू,
कितने दिनों बाद मिली
थोड़ी मोटी हो गई हो
Missed you so much
वगैरा, वगैरा!!
और जब दो दोस्त मिलेंगे -
मरा नहीं तू!!!
यह मास्टर प्लानिंग है!!
पहले घर की सारी लाइट बंद करना।
अब कोरोना सोचेगा सब कहां गए!!
फिर छत पर मोमबत्ती जला देना। रोशनी देखकर वायरस वहीं आएगा!!
आते ही उसके मुंह पर फ्लैश लाइट मारना। जैसे ही उसकी आँखें चुंधियाँ जाएं,
लात मारकर उसे छत से धक्का दे देना!!
सरकार का बहुत बड़ा फैसला!!
सोना बिल्कुल फ्री कर दिया
सरकार ने!!!
सुबह सोना, दोपहर में सोना, रात में सोना,
और जब भी मन करे तब सोना!!
😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂
पत्नी - आपने जब पहली बार मेरा
घूंघट उठाया तो क्या सोचा ?
पति - धत तेरी , ये क्या ले आया !!
😂😂😝😝😂😂😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂
कल एक नेपाली नौकर मेरे पास आया और बोला
शाबजी -
"सीरिया का बाशाह मर गया"!!
मैं बहुत खुश हुआ, चलो ISIS का खात्मा हुआ!!
एक घंटे बाद मैं अपने बगीचे में गया, वहां मुझे पता चला कि वो कह रहा था कि
"चिड़िया का 🐦बच्चा मर गया"
डॉक्टर - अब आप खतरे से
बहार है फिर भी आप इतना
डर क्यों रहे है??
मरीज - जिस ट्रक से मेरा एक्सीडेंट
हुआ था, उस पर लिखा था, जिंदगी
रही तो फिर मिलेंगे!!!
😂😂😝😝😂😂😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂
पप्पू का आईएएस में इंटरव्यू
इंटरव्यूवर - आपकी बीवी को
भूत पकड़ ले, तो आप क्या करेंगे??
पप्पू - "मैंने क्या करना है?. गलती
भूत की है, खुद भुगतेगा!!!
😂😂😝😝😂😂😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂
पप्पू आज पड़ोस वाले जिले में कलेक्टर है
दो महिलाएं बातें कर रही थी!!
रोज गाय और कुते को कहा ढूंढने जाए,
इसीलिए पहली रोटी मैं खा लेती हूँ,
और आखरी रोटी उनके टिफिन में रख देती हूँ!!
😂😂😝😝😂😂😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂
पंडित जी पप्पू से बोले - बेटा, तुम्हारी कुंडली में बहुत धन है!!
पप्पू - वो सब तो ठीक है पंडित जी,
लेकिन आप यह बताइए कुंडली से अकाउंट में कैसे ट्रांसफर करें???
पंडित जी अभी तक दिखे नहीं है
😂😂😝😝😂😂😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂
राम ने रावण को मारा
दोनों का नाम 'रा' से शुरू होता है!
कृष्ण ने कंस को मारा
दोनों का नाम 'क' से शुरू होता है!
गोडसे ने गांधी को मारा
दोनों का नाम 'ग' से शुरू होता है!
ओबामा ने ओसामा को मारा
दोनों का नाम 'ओ' से शुरू होता है!
फिर साला यह कट्टपा ने बाहुबली को
कैसे मारा.... 😜😜😜😜😜
सिनेमा हॉल में एक बच्चा जोर से रोया,
पीछे से आवाज आई - मैडम बच्चे के मुँह में एक चुचि दे दो!!
इतने में बच्चे का बाप बोला कौन है मादरचोद!!
पीछे से फिर आवाज आई - मैडम और दूसरी इस भोसडीवाले के मुँह में दे दो!!
😂😂😝😝😂😂😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂
एक लड़का और लड़की बाजीराव मस्तानी मूवी देखने गये!!
लड़की - जानु , तुम्हारी जिंदगी में तो कोई मस्तानी नहीं है??
(लड़का मन ही मन सोचते हुए) - अब इसको कैसे बताऊ कि मस्तानी तो ये खुद है!!
काशी बाई तो घर पर बैठकर मटर छील रही है।
😂😂😝😝😂😂😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂
45 दिन ड्राई क्या हुए कि दो दोस्तों ने कसम खाई कि अब कभी शराब नही पियेंगे!!
इधर कसम खाई उधर शराब बिकनी शुरू ... !!!
अब दोनों असमंजस में, करें तो क्या करें?
एक ने सलाह दी कि पीने की कसम खाई है मॉडल शॉप पर जाने की तो नही,
आखिर दोनों गए, टेबल ढूंढ कर बैठ गए,
अब लत और जोर मारने लगी तो दूसरा बोला कि भाई पीने की कसम खाई है
मंगाने की तो नही, आखिर बोतल मंगाई
गई, ग्लास, नमकीन बंदा खुद दे गया!!
लेकिन कसम के कारण आगे नही बढ़े, फिर एक बोला कि
भाई पीने की कसम खाई है जाम बनाने की तो नही,,
लॉजिक जंच गई शराब डाली गई दो पटियाला पैग बनाये गए,
अब दोनों मायूस, कसम के हाथों मजबूर, जाम को देखते बैठे रहे!!
समय बीतता रहा बीतता रहा, नशा बड़े बड़ों को गुलाम बना लेता है
पर ये दोनों पक्के थे! कसम ली तो तोड़ नही सकते थे चाहे कुछ हो जाए!!
फिर पता नही क्या हुआ कि दोनों एक साथ बोले कि भाई पीने की कसम खाई है
पिलाने की तो नही यह कह कर दोनों ने जाम उठाये और एक दूसरे को पिला दिए ...
अब आप लोग बताएं कि कसम टूटी या नही ...?
😂😂😝😝😂😂😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂
यारों एक बात पता चली मुझे!!
साला हम मछली हो गए हैं
हाथ लगाओ डर जाएंगे
बाहर निकालो मर जाएंगे!!!
पत्नी ने अपने पति को फोन लगाया पत्नी- कहां हो?
ऑफिस पहुंच गए क्या?
पति- अरे मेरा कार से एक्सीडेंट हो गया है मेरी टांग टूट गई है अस्पताल जा रहा हूं
पत्नी- अच्छा ठीक है, जाओ टिफिन का ध्यान रखना टेड़ा ना हो जाए
नहीं तो दाल गिर जायेगी...
😂😂😝😝😂😂😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂
संता परिवार के साथ कार में जा रहा था,
ट्रैफिक पुलिस – वाह आप तो सीट बेल्ट पहन कर गाड़ी चला रहे हैं ,
आपको मिलता है 500 Rs का इनाम,
अब आप इन पैसों का क्या करेंगे ,
संता -जी मैं ड्राइविंग लाइसेंस बनवाऊँगा,
इंस्पेक्टर बेहोश होते होते बचा ,
संता की माँ – इसकी बातों पे ध्यान मत दो ये शराब पीकर ,
कुछ भी बकता रहता है ,
इंस्पेक्टर की हालत ख़राब ,
संता का बाप – मुझे पता था ,
चोरी की गाड़ी में ज्यादा दूर नहीं जा पाएंगे ,
इंस्पेक्टर बेहोश 😂😂😉
Comedy funny jokes
किसने कहा कि फॉग चल रहा है…
हमारे यहां तो ‘बुलाती है मगर जाने का नहीं’
का खौफ चल रहा है।😂😂😂😂
Comedy funny jokes
संता अपने दोस्त 😎को समझा रहा था…
जो अमृत पीते हैं, उन्हें देव कहते हैं…
जो विष पीते हैं, उन्हें महादेव कहते हैं…
और जो गुस्सा पीते हैं, उन्हें ‘पतिदेव’ कहते हैं!!!🤣🤣🤣🤣
Comedy funny jokes
बस एक बार ये “कोरोना वायरस”🤕 खत्म हो जाये।
फिर मैं चीन जाकर, सबको दाल चावल बनाना सिखाऊंगा
साले कुछ भी खाते है। 🤦
Comedy funny jokes
लड़का लड़की होटल में गए....
वेटर - मैम आप क्या लेंगी….?.
लड़की - मिर्च वाला घेवर..!!
वेटर - क्या...?
लड़की - बोला न मिर्च वाला घेवर...!!.
वेटर (हैरानी से) - क्या...?
लड़का - अरे भाई गांव की है,
तू टेंशन मत ले…
पिज्जा मांग रही है….😂🤦!!!
Comedy funny jokes
कंजूस महिला दुकानदार से -
ऐसा साबुन दो जो कम घिसे
और नहाने के बाद चेहरे पे लाली लाये ।
हमने यहाँ ग़ज़ल शायरी के साथ ही प्यार शायरी , दोस्ती शायरी , ग़म शायरी और मतलबी शायरी को संग्रह किया है. आप उन्हें भी पढ़ सकते है और दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है !! सभी शायरी इंटरनेट की दुनिया में लोकप्रिय है, इनके रचनाकार का नाम पता नहीं चल सका !! अगर आपको लेखक का नाम मालूम हो तो ज़रूर बताएं, शायरी के साथ शायर का नाम लिखने में हमें ख़ुशी होगी !!
0 Comments