Acche Vichar Shayari in hindi
acche bichar shayari in hindi images |
"इतनी मेहनत करो कि 5 साल बाद
कहीं जाओ तो उस महफ़िल में
तुमसे बड़ा कोई दूसरा ना हो"
"अच्छे विचार"
___________________________
acche bichar shayari in hindi images |
"भरोसा" रखना खुद पर
यहां तक आए हो तो आगे भी जाओगे"
"अच्छे विचार"
___________________________
acche bichar shayari in hindi images |
"देख "ज़िन्दगी" तू कितना "तेज" भाग रही है,
जिससे स्कूल में लड़ते थे
उसे अब "इंटरनेट" पर "तलाशते" है"😔
___________________________
acche bichar shayari in hindi images |
"हाथ मे टच फ़ोन स्टेटस के लिए अच्छा है
सबके टच में रहो,ज़िन्दगी के लिए अच्छा है"
समझदार हो,🙏
___________________________
acche bichar shayari in hindi images |
छोटी छोटी बुराइयों को अपने पास न आने दें,
क्योंकि बड़ी बुराइयां इनके पीछे पीछे अपने आप चली आती हैं।
___________________________
acche bichar shayari in hindi images |
पागलो के झुंड में समझदारी,
दिखाना भी एक पागलपन है
___________________________
acche bichar shayari in hindi images |
सोच अच्छी रखो,
लोग अपने आप
अच्छे लगने लगेंगे!
___________________________
acche bichar shayari in hindi images |
मै वो क्यों बनूँ जो तुम्हें चाहिए
तुम्हें वो कबूल क्यों नहीं जो मैं हूँ
___________________________
acche bichar shayari in hindi images |
" साख बनाने में बीस साल लगते हैं और उसे गंवाने में बस पांच मिनट.
अगर आप इस बारे में सोचेंगे तो आप चीजें अलग तरह से करेंगे"
___________________________
acche bichar shayari in hindi images |
*" भविष्य का अनुमान लगाने का ,
सबसे सही तरीका है उसे बनाना . "*
सुप्रभात
*जीवन में हम कितने ही*
*व्यस्त क्यों न हो............*
*हर सुबह अपनों की*
*याद आ ही जाती हैं।*
एक शोर है मुझमे
जो अभी खामोश है।
"मुझे खिलाड़ी नही
पूरा खेल बनना है"
"सीखो सीखना जरूरी है"
अच्छा लिखना ही शानदार नही होता सहाब.
पढने वाले भी समझदार होने चाहिए
दोस्त बेशक एक हो लेकिन ऐसा हो जो
अल्फ़ाज़ से ज्यादा खामोशी को समझे
जिस व्यक्ति से हम सच में प्यार करते है
उसका फ़ोटो देखकर भी सुकून मिलता है
"अगर ज़िन्दगी में कुछ पाना हो
तो तरीके बदलो इरादे नही"
किस्मत की एक आदत है
कि वो पलटती जरुर है,
और जब पलटती है, तब
सब पलटकर रख देती है।
इसलिये अच्छे दिनों में
अहंकार न करो और
खराब समय में थोड़ा
सब्र करो......!!
"जो करना है आज ही करलो
क्योंकि
कल तो खुद ही
कल के इंतज़ार में है"
लोग इंतजार करते रहे
कि हमें टूटा हुआ देखें,और हम थे कि
सहते-सहते पत्थर के हो गए ...!
"रिश्ता कोई भी हो
बस वफादार होना चाहिए"
कोई भी सपना जादू करके हकीकत नहीं बन सकता,
इसमें पसीना, दृढ संकल्प और कड़ी मेहनत लगती है.
मुझे अभिमन्यु की एक बात आज भी पसंद है -
हिम्मत से हारना लेकिन हिम्मत मत हारना
किस्मत मौका देती है
पर मेहनत चौका देती है
रफ्तार मेरी धीमी ही सही
मगर उड़ान जरूर लम्बी होगी
___________________________
acche bichar shayari in hindi images |
"भीड़" में सभी लोग अच्छे नहीं होते
और अच्छे लोगों की कभी भीड़ नहीं होती"
___________________________
ये भी पढ़े |
Read More:-
Post a Comment