Best love shayari in hindi text
Looking for the best Love Shayari in English? Let us help you out.
Love is the universal language which is felt by everyone in the world. It may not be expressed via words but can definitely make your heart skip a beat. It’s a great joy to experience love and be loved in return. To show how much you love your boyfriends, girlfriend, husband, or wife. We have compiled this huge list of Love Shayari in English which you can share with your loved ones. You can also browse through our other list of Love Shayari in English for gf with images, which has Shayari in Hindi and English.
![]() |
love shayari in english for girlfriend with image |
![]() |
love shayari in english for girlfriend with image |
![]() |
love shayari in english for girlfriend with image |
![]() |
love shayari in english for girlfriend with image |
![]() |
love shayari in english for girlfriend with image |
![]() |
love shayari in english for girlfriend with image |
![]() |
love shayari in english for girlfriend with image |
![]() |
love shayari in english for girlfriend with image |
![]() |
love shayari in english for girlfriend with image |
![]() |
love shayari in english for girlfriend with image |
![]() |
love shayari in english for girlfriend with image |
![]() |
love shayari in english for girlfriend with image |
![]() |
love shayari in english for girlfriend with image |
Best shayari in the world heart touching in hindi
हर तमन्ना जब दिल से रुखसत हो गयी,
यक़ीन मानिए फुर्सत ही फुर्सत हो गयी।
अधूरी मोहब्बत मिली तो मानो नींदें रूठ सी गयी,
गुमनाम ज़िन्दगी थी तो कितने सकून से सोया करते थे पहले।
हम उनसे उनकी शिकायत करे भी तो कैसे,
हमारे होठोंकी जरासी हलचल होती हैं,
और वो अपने होठोंसे उन्हें सील देते हैं।
![]() |
love shayari for wife images |
उफ्फ, क्या कहने हमारे मेहबूब के,
लबोंको बिना छुए ही,
हमारे रूह को चूम गए।
![]() |
love shayari for wife images |
कुछ इस तरह से उन्होंने मेरी आँखोंमें झाँका,
की सूरत उनकी मेरे रूह के अंदर तलक उतर आई।
![]() |
love shayari for gf in hindi |
यूँ चौखट पर आके इधर उधर जब वो अपनी नजरे दौड़ाती हैं,
ये खबर मुझ तक आते देर नही लगती की मेरे आनेकी आहट उसे होगयी हैं।
![]() |
best shayari in the world heart touching in hindi |
हमें देखकर वो जो दिलसे मुस्कुराते हैं,
कभी उन्हें मायूस ना करना खुदा,
बस इतना करना मुहोब्बत के लिए,
हमें लिख देना उनकी किस्मत में सदा के लिए।
❤️Sohail Khan❤️
कमाल करते है ये Mobile Network वाले भी,
एक तो कभी कभार वो हमसे Call पर बतियाते है,
तभी कम्बख़त Network "Mr. India" बन जाता है।
❤️Sohail Khan❤️
आज कल की मुहोब्बत का फ़साना......
एक नही तो दूजा सही,
सूरत नही तो पैसा सही,
पैसा नही तो कोई और सही,
मुहोब्बत नही तो कारोबार ही सही।
❤️Sohail Khan❤️
तलब सी होगयी हैं लगता हैं अब मुझे,
तुमने कुछ इसकदर मुझे अपनी बनाया हैं।
❤️Sohail Khan❤️
मैंने पूछा इश्क़ करते हो? कितना ?
उसने कहा आसमां का विस्तार हैं जितना।
मैंने पूछा इंतजार करलोगे? कैसे ?
उसने कहा चातक जैसे करता हैं इंतजार बारिश का।
❤️Sohail Khan❤️
तसव्वुर तक मुझसे खफा खफा से हैं,
एक वही जरिया था तुमसे मिलने का।
❤️Sohail Khan❤️
मुहोब्बत का अंजाम इतना हसीन हुआ कि हम शायरी करने लगे,
ये जो अब हम अल्फाजोंमे पिरोते हैं, जी हाँ दिल- शिगाफी ही हैं।
❤️Sohail Khan❤️
उसके बालोंने तो आज सिमा ही लांघ दी,
मेरे महबूब के गालोंपर जो तिल हैं उसे चूमकर।
❤️Sohail Khan❤️
मेरी कीमत कोई और लगाता है,
और बिक जाता हूँ मैं.!!
#life
❤️Sohail Khan❤️
वफ़ा की आस में दिल दे के पछताया नहीं करते,
ये नख़्ल-ए-आरज़ू है इस में फल आया नहीं करते..!
#sad
❤️Sohail Khan❤️
तुम्हारी ख़ैरियत पूछूँ तो आख़िर किससे पूछूँ,
कोई दोस्त भी नहीं तुम्हारी तरफ़ का मेरा।
#sad #love
❤️Sohail Khan❤️
लौट आया हूँ फ़िर से अपनी उसी दस्त तन्हाई में,
ले गया था कोई अपनी महफिलों का लालच दे कर।
#sad
❤️Sohail Khan❤️
सिखा दिया दुनिया ने मुझे अपनों पर भी शक करना,
मेरी फितरत में तो गैरों पर भी भरोसा करना था ।
❤️Sohail Khan❤️
दिल को छू लेने वाली शायरी
कागज पर गम को उतारने के अंदाज़ ना होते
मर ही गये होते अगर शायरी के अल्फाज़ ना होते
❤️Sohail Khan❤️
मुहोब्बतोंके शहर में जाना हुआ तो मेरा एक संदेश ले जाना,
कही किसी गली में कोई एक मुसाफिर
अपनी मुहोब्बत सेक रहा होगा उसे मेरा मेहबूब बता जाना।
❤️Sohail Khan❤️
रिश्तों के बाज़ार में अक्सर वहीं अकेले हो जाते हैं,
जो दिल और जुबान के सच्चे होते हैं।।
❤️Sohail Khan❤️
खुद को ढूंढना ही बेहतर है!
दिल से जुड़े लोग अब मिला नहीं करते।
❤️Sohail Khan❤️
कौन कहता है मोहब्बत बर्बाद करती हैं।।
अगर निभाने वाला सच्चा जनाब तो दुनिया याद करती हैं।।
❤️Sohail Khan❤️
मैं रातों को भी जागा हूँ ,
शहर के हर कौने में भागा हूँ !
बुनते है सपने जिससे ,
हाँ मैं वही धागा ह॥
❤️Sohail Khan❤️
Love Shayari
कुछ बाते कभी बताई नही जाती,
महसूस की जाती हैं,
मुहोब्बत कभी दिखाई नही जाती,
उनकी हरकतों में झलकती जाती हैं।
❤️Sohail Khan❤️
तुम मेरे जिंदगी में नमक की तरह जरूरी हो,
तुम ना हो तो जिंदगी का स्वाद ही बिगड़ जाए।
❤️Sohail Khan❤️
इतना खौफ काफ़ी है तेरा ए मौत,
बस भी कर अब,ज़िंदगी सबक सीख चुकी हैं.!!
#life
❤️Sohail Khan❤️
जिंदगी हैं साहब , उलझने तो होगी ही।
जिंदगी का मामला हैं साहब, मौत से पेचिदा तो होगा ही।
❤️Sohail Khan❤️
वक़्त से बेरुखी अच्छी नही साहब,
वक़्त ही रूठ गया तो मुश्किल होगा जीना।
❤️Sohail Khan❤️
हाए ये कैसा मातम छाया हैं चारों और,
बेबसी, बेरुखी और लाचारी का कैसा आया हैं ये दौर?
❤️Sohail Khan❤️
पहले भी नजरे चुराते थे वो हमसे,
दावा मुहोब्बत का करते थे,
खैर वो बात ही अलग है।
❤️Sohail Khan❤️
थोड़ी सी उर्दू क्या आने लगी खुदको ग़ालिब समझ लिया,
एक मर्तबा दिल क्या टूटा खुदको देवदास समझ लिया?
❤️Sohail Khan❤️
रोज ख़्वाबोंमे तुम आते हो कुछ इस तरह,
जी करता हैं कभी नींदसे उठनेकी जुर्रत ना करे मौत आजाए कुछ इस तरह. .. ......
❤️Sohail Khan❤️
दिल के मकान में जगह खाली थी,
हमने तुम्हारे नाम कर दी।
थोड़ी मरहम्मद की जरूरत हैं इसे,
लो हमने ये जिम्मेदारी भी तुम्हारे नाम करदी।
❤️Sohail Khan❤️
सुई सी चुभन और दर्द खंज़र सा है,
चारो तरफ़ बस मौत का मंज़र सा है।
#sad
❤️Sohail Khan❤️
ये मस्तमौला आलम ,
ये आवारा समा,
ये दीवानगी की धुन,
उसमे मदहोश बलमा।
❤️Sohail Khan❤️
अनजान सा कोई वो शक़्स हैं,
जिसमे गुमनाम सा मेरा अक्स हैं।
❤️Sohail Khan❤️
उसे मंजिल की पड़ी थी,
मैं तो बस उसके साथ सफर लंबा चाह रही थी।
❤️Sohail Khan❤️
किसी इंसान की गलती का एहसास होने पर उसे माफ करना सही है..
या फिर उसे सजा देकर रोज-रोज मरने के लिए छोड़ देना।
#sad #love #broken
❤️Sohail Khan❤️
दिल नही मानो मयखाना हो,
नशा हो तुम,
नशे में हैं हम।
❤️Sohail Khan❤️
तुम्हे मुहोब्बत नापनी हैं?
कोई बात नही,
तुम आसमाँ में तारे कितने हैं वही गिनके बतादो,
तुम्हारे नापनेकी काबिलियत पर शक हैं हमे।
❤️Sohail Khan❤️
जो आसान होता है वो शायद प्यार
नहीं होता है
और जो प्यार होता है वही कई दफा
इम्तिहान लेता है।
#love #life
❤️Sohail Khan❤️
दिल के भीतर बड़ी बैचैनी हैं|
जिंदगी के भीतर फिर भी चैन हैं,
❤️Sohail Khan❤️
❤️Sohail Khan❤️
❤️Sohail Khan❤️
❤️Sohail Khan❤️
❤️Sohail Khan❤️
❤️Sohail Khan❤️
❤️Sohail Khan❤️
❤️Sohail Khan❤️
❤️Sohail Khan❤️
❤️Sohail Khan❤️
❤️Sohail Khan❤️
❤️Sohail Khan❤️
❤️Sohail Khan❤️
0 Comments