Eid al adha mubarak kyu manate h hindi mein, eid al adha mubarak wishes hindi latest:-
हेल्लो फ्रेंड्स अस्लामु अलैकुम केसे है आप लोग में हूँ | सोहेल खान और इस पोस्ट में में लाया हूँ आपके लिए बकरा ईद के भदई सन्देश , और बताने वाला हूँ की मुस्लिम समाज में बकरा ईद क्यों मनाते है |
बकरा ईद एक इस्लामिक पर्व है जो की उनके धर्म में बहुत अहमियत रखता है| इस पर्व को ईद-उल-जुहा भी कहते है| ईद-उल-जुहा का मतलब कुर्बानी की ईद होता है| इस त्यौहार को रमज़ान के पावन महीने के लगभग 70 दिन बाद इस पर्व को मनाया जाता है| इस्लामिक मान्यता के अनुसार इसी दिवस हज़रत इब्राहिम अपने पुत्र को खुदा की राह में कुर्बान करने के लिए जा रहे थे पर अल्लाह ने उनके पुत्र को जीवन दान दे दिया|
आज के इस पोस्ट में हम आपको eid ul adha shayari in hindi, eid ul adha funny shayari, eid ul adha ki shayari, eid ul adha best shayari, ईद उल जुहा शायरी, bakra eid shayari, bakra eid ki shayari, आदि की जानकारी एसएमएस, साहरी, स्टेटस, एसएमएस हिंदी फॉण्ट, हिंदी और उर्दू शायरी आदि जिन्हे आप फेसबुक, व्हाट्सप्प पर अपने दोस्त व परिवार के लोगो के साथ साझा कर सकते हैं| आप सब को हैप्पी बकरा ईद मुबारक |
Happy Eid Mubarak wishes
bakra eid mubarak best wishes |
︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗
🌲 🌺 🌲 🌺 🌲 Sohail 🌲 🌺 🌲 🌺 🌲
︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘
चलो हम ईद मनाएँ कि जश्न का दिन है
ख़ुशी के गीत सुनाएँ कि जश्न का दिन है
रुख़ों पे फूल खिलाएँ कि जश्न का दिन है
दिलों में प्रीत जगाएँ कि जश्न का दिन है
मगर रुको ज़रा ठहरो ये सिसकियाँ कैसी
ख़ुशी कि रुत में दुखों की ये बदलियाँ कैसी
सुनो ये ग़ौर से माएँ बिलक रही हैं कहीं
ये देखो बच्चों की आँखें छलक रही हैं कहीं
किसी के ईद के जोड़े में है कफ़न आया
कहीं पे ज़ख़्मों से लिपटा हुआ बदन आया
कोई तो खिलने से पहले कली को लूट गया
कहीं दरख़्त ही अपनी ज़मीं से टूट गया
किस ने कर दिए पामाल साया-दार शजर
जड़ें कहीं पे कटीं और कहीं बचे न समर
कहाँ हैं वो कि जो ख़ुद को ख़ुदा समझते हैं
वो जो कि अम्न-ओ-अमाँ के फ़साने कहते हैं
वो जिन के हाथ में रहता है परचम-ए-इंसाँ
हुए हैं उन के सब अफ़्कार-ए-अम्न अब उर्यां
अगर हैं साहब-ए-किरदार तो ज़बाँ खोलें
अगर हैं साहब-ए-ईमाँ तो फिर वो सच बोलें
हैं मुक़्तदिर तो बस अब रोक लें हुसाम-ए-जौर
ये बहती ख़ून की नदियाँ मुसीबतों का दौर
प उन से कोई उमीद-ए-वफ़ा करे कैसे
जो बद-दुआ' हो मुजस्सम दुआ करे कैसे
जहाँ में चार तरफ़ चीख़ है कराहे हैं
सितम-रसीदा दिलों से निकलती आहें हैं
है शोरा-ए-नाला-ओ-आह-ओ-बुका चहार तरफ़
कहाँ की ईद है मातम बपा चहार तरफ़
मनाए कैसे कोई ईद हर तरफ़ ग़म है
मनाए कैसे कोई ईद आँख पुर-नम है
सुनाए कैसे कोई गीत साज़ टूट गए
जगाए कैसे कोई आस अपने छूट गए
मगर ये ईद का दिन भी तो इक हक़ीक़त है
कि वज्ह-ए-ईद समझना भी इक इबादत है
चलो कि रोते हुओं को हँसा के ईद मनाएँ
किसी के दर्द को अपना बना के ईद मनाएँ
दिलों से अपने अदावत मिटा के ईद मनाएँ
किसी के लब पे तबस्सुम सजा के ईद मनाएँ
︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗
🌲 🌺 🌲 🌺 🌲 Sohail 🌲 🌺 🌲 🌺 🌲
︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘
bakra eid mubarak best wishes, |
*********************************************
हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा,
मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा,
फना हो लब्ज-ए-गम यही है दुआ,
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
*********************************************
नज़र का चैन दिल का सरूर होते हैं
कुछ ऐसे लोग जहाँ में जरूर होते हैं
सदा चमकता रहे ये ईद का तयौहार
करीब रह के भी हम से जो दूर होते हैं
*********************************************
अल्लाह आपको खु़दाई की सारी नेमतें दे,
अल्लाह आपको खुशियां और अता करे,
दुआ हमारी है आपके साथ,
बकरा ईद पर आप और सबाब हासिल करें!!!
Happy Bakrid
*********************************************
ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां,
ईद मिटा देती है इंसान में दुरियां,
ईद है खुदा का एक नायाम तबारोक,
इसीलिए कहते हैं ईद मुबारक
*********************************************
चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको,
धीरे से यह हवा कुछ कह जाए आपको,
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से,
हम दुआ करते हैं मिल जाए वह आपको!!
Happy Bakrid!!
*********************************************
आया है आज का दिन ये मुबारक
सजी है रौनकों की महफ़िल हर तरफ
ईद है उस खुदा का नायाब तोहफा
आप सबको हमारी तरफसे ईद मुबारक.
*********************************************
चाँद से रोशन हो रमजान तुम्हारा
इबादत से भरा हो रोज़ा तुम्हारा
हर रोज़ा और नमाज़ कबूल हो तुम्हारी
यही अल्लाह से है, दुआ हमारी
*********************************************
दोस्तों ईद के मुबारक मौके पर आप सभी को सबसे पहले
ईद की ढेरो मुबारकबाद नबी मुहम्मद की ओर से आप सभी की
ये ईद खुशियों से भरी हो.
*********************************************
ईद का त्यौहार आया है,
खुशियां अपने संग लाया है,
खुदा ने दुनिया को महकाया है,
देखो फिर से ईद का त्यौहार आया है..
Bakr Eid Mubarak
*********************************************
आप ईद के चांद की तरह जगमगाते रहें। जैसे चांद काम है
रात में रोशनी देना, तारों का काम है बस चमकते रहना,
दिल का काम है अपनों की याद धड़कते रहना,
वैसे हमारा काम है अपनों की सलामती की दुआ करते।।
ईद मुबारक हो
*********************************************
कुछ अच्छा करना चाहता हूँ
दूसरों का भला करना चाहता हूँ
इस ईद पर आपसे मिलकर
ईद मुबारक कहना चाहता हूँ
*********************************************
दीपक में अगर नूर न होता, तन्हा दिल यूं मजबूर न होता,
मैं आपको ‘ईद मुबारक़’ कहने ज़रूर आता,
अगर आपका घर इतना दूर न होता!!
ईद मुबारक़!!!
*********************************************
हर मंजिल आपके पास आ जाए
हर दुःख दर्द आपसे दूर हो जाए
इस ईद पर आपपे खुशियों की
बौछार हो जाए
आप को ईद मुबारक
*********************************************
समंदर को उसका किनारा मुबारक़,
चांद को सितारा मुबारक़,
फूलों को उसकी खुश्बू मुबारक़,
दिल को उसका दिलदार मुबारक़,
आपको और आपके परिवार को,
ईद का त्योहार मुबारक़!!!
*********************************************
ए चाँद, तू उनको मेरा पैगाम कह देना
ख़ुशी का दिन और हंसी की शाम देना
जब वो देखे तुझे बाहर आकर
उनको मेरी तरफ से ईद मुबारक कह देना
*********************************************
खुशियों की शाम और यादों का ये समां,
अपनी पलकों पे हरगिज़ सितारे न लाएंगे
रखना संभाल कर चंद खुशियां मेरे लिए
मैं लौट आऊंगा तो ईद मनाएंगे!!!
Happy Bakrid
*********************************************
तारो से आसमा में खिली रहे बहार
चाँद के जैसा पाक हो सभी का प्यार
होता रहे युहीं अपनों से दीदार
मुबारक हो तुमकों बकरीद का त्यौहार ||
*********************************************
ऐ दोस्त तेरे पास होते तो गले लगाते
दूर ही सही फिर हम वो रस्म निभायेंगे
गले तो नहीं पर शायरी सुनायेंगे
बकरीद मुबारक हो मुबारक ज़ोर- ज़ोर से चिल्लायेंगे ||
*********************************************
Eid al adha Mubarak in English
eid mubarak wishes sms |
Mujhe maloom hai woh behlaata hai, mujh ko sataata hai,
magar us ke sapnon se, uss ke waadon se, maine ek duniya sajaayi hai,
Aaj bohat saalon baad maine eid manai hai--
********************************
Eid is a celebration for Muslims to celebrate Eid is time to say
Eid-Ul-Adha Mubarak and pray Some Muslims give money to their
children and say Eid-Ul-Adha MubarakSome Muslims go to their
a friend and neighboursSome people give money to other
children, Bakra Eid Mubarak…On this holy occasion of
Eid-Ul-AdhaI wish the warmth of our friendship always remains the same.
********************************
Eid Ul Adha Is Eid of SacrificeAnd Commitment to Allah’s
OrdersMay Allah Bless Us the same in All Circles of
LifeAnd Help All Amongst UsWho R HelplessWorriedAnd
WaitingFor His RehmaatAmeenEid-Al-Adha Mubarak 2023
*********************************
May the auspicious occasion of Eid,
bless you with peace and bring joy to your heart and home.
Eid Mubarak!
*********************************
Some words can be left unsaid, and some feelings can be
left unexpressed, but a person like you can never be forgotten
on this day.
Eid-Ul-Adha Mubarak 2023
eid mubarak wishes in english |
May Allah bring you joy, happiness, peace and
prosperity on this blessed occasion.
Wishing you and your family on this happy occasion of Eid.
Happy Eid Al Azha Mubarak 2023
eid mubarak wishes in english |
May everything in your life sparkle with a radiance that
comes only from happiness.
Eid Mubarak 2023
eid mubarak wishes in english |
Do you know what is the meaning of EID?
Eid is the combination of 3 meaningful words
E - Embrace with open heart I -
Inspire with impressive attitude -
Distribute pleasure to all
~ Bakra Eid Mubarak 2023 ~
ये भी पढ़े |
Read More:-
0 Comments