Nashili aankhen shayari in hindi:-
दोस्तों,में इस पोस्ट में आपके लिए लाया हूँ आँखों पर स्पेशल शायरी तो पेश है खूबसूरत और नशीली आँखों के नाम कुछ बेहतरीन हिंदी शायरी |
जो उनकी आँखों से बयां होते हैं, वो लफ्ज़ शायरी में कहाँ होते हैं
![]() |
aankho par shayari |
"आपकी आँखें उठी तो दुआ बन गई,
आपकी आँखें झुकी तो अदा बन गई,
झुक कर उठी तो हया बन गई,
उठ कर झुकी तो सदा बन गई"
Writer's Mr khåñzædä 👑
![]() |
aankho par shayari |
जाम पे जाम पीने से क्या फायदा ,
सुबह उतर जाएगी,
हमने तो आपकी आंखो से पिया है,
खुदा कसम,
पूरी जिंदगी नशे में गुजर जाएंगी...
❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️
![]() |
aankho par shayari |
"जो सुरूर है तेरी आँखों में वो बात कहां मैखाने में,
बस तू मिल जाए तो फिर क्या रखा है ज़माने में.."
.
.
kamwaqt milti kyu nhiiiiii.....
Writer's Mr khåñzædä 👑
![]() |
aankho par shayari |
तेरी नज़रों को फुरसत ना मिली
वरना मर्ज़ इतना लाइलाज़ ना था,
हमने तो वहाँ भी मोहब्बत बाँट दी
जहाँ मोहब्बत का रिवाज़ ना था...!❣✍
![]() |
aankho par shayari |
हम भटकते रहे थे अनजान राहों में,
रात दिन काट रहे थे यूँ ही बस आहों में,
अब तम्मना हुई है फिर से जीने की हमें,
कुछ तो बात है सनम तेरी इन निगाहों में।
![]() |
aankho par shayari |
Sukun Ki Talash Me Tumhari Aankhon Me Jhaka Tha Humne,
Kise Pata Tha Kambakht Dil Ka Dard Aur Mil Jayega.
सुकून की तलाश में तुम्हारी आँखों में झाँका था हमने,
किसे पता था कम्बखत दिल का दर्द और मिल जाएगा।
![]() |
aankho par shayari |
Shor Na Kar Dhadkan Jara, Tham Ja Kuch Pal Ke Liye,
Badi Mushkil Se Meri Aankhon Me Uska Khwab Aaya Hai.
शोर न कर धड़कन ज़रा, थम जा कुछ पल के लिए,
बड़ी मुश्किल से मेरी आखों में उसका ख्वाब आया है
![]() |
aankho par shayari |
Log Kehte Hain Jinhein
Neel-Kanwal Wo To Qateel,
Shab Ko Inn Jheel Si
Aankhon Me Khila Karte Hain.
लोग कहते हैं जिन्हें
नील-कंवल वो तो क़तील,
शब् को इन झील सी
आँखों में खिला करते हैं।
![]() |
aankho par shayari |
Samandar Me Utarta Hun To Aankhen Bheeg Jati Hain,
Teri Aankhon Ko Padhta Hun To Aankhen Bheeg Jati Hain,
Tumhara Naam Likhne Ki Izazat Chinn Gayi Jab Se,
Koi Bhi Lafz Likhta Hun To Aankhen Bheeg Jati Hain।
समंदर में उतरता हूँ तो आँखें भीग जाती हैं,
तेरी आँखों को पड़ता हूँ तो आँखें भीग जाती हैं,
तुम्ह्रारा नाम लिखने कि इजाजत छीन गयी जब से,
कोई भी लफ्ज़ लिखता हूँ तो आँखें भीग जाती हैं।
![]() |
aankho par shayari |
तुम्हारी निगाहें बहोत बोलती हैं
जरा अपनी आँखों पे पलके गिरा दो
![]() |
aankho par shayari |
तेरी हर याद बसी इन साँसों मे हर तस्वीर तेरी
अब इन आँखों मे रूह में संभाला है तुझे
हर आरज़ू तेरी बसी इन जज़्बातों मे!
![]() |
aankho par shayari |
ये गुलाबों सा तेरी आँखों का जाम अच्छा है
जिस ख़त में आए तेरा नाम वो पेग़ाम अच्छा है
![]() |
aankho par shayari |
नींद को आज भी शिकवा है मेरी आँखों से ,
मैंने आने न दिया उसको कभी तेरी याद से पहले,
![]() |
aankho par shayari |
सोचते ही रहे पूछेंगे तेरी आँखों से ,
किस से सीखा है हुनर दिल में उतर जाने का………
*********************************************
*लोग हैं*
तू अपनी खूबियां ढूंढ ....
कमियां निकालने के लिए
*लोग हैं |*
अगर रखना ही है कदम....
तो आगे रख ,
पीछे खींचने के लिए
*लोग हैं |*
सपने देखने ही है .....
तो ऊंचे देख ,
निचा दिखाने के लिए
*लोग हैं |*
अपने अंदर
जुनून की चिंगारी भड़का ,
जलने के लिए
*लोग हैं |*
अगर बनानी है.....
तो यादें बना ,
बातें बनाने के लिए
*लोग हैं|*
प्यार करना है....
तो खुद से कर ,
दुश्मनी करने के लिए
*लोग है |*
रहना है....
तो बच्चा बनकर रह ,
समझदार बनाने के लिए
*लोग है |*
भरोसा रखना है....
तो खुद पर रख ,
शक करने के लिये
*लोग हैं |*
तू बस सवार ले खुद को...
आईना दिखाने के लिए
*लोग हैं |*
खुद की अलग पहचान बना....
भीड़ में चलने के लिए
*लोग है |*
तू कुछ करके
दिखा दुनिया को......
बस कुछ करके दिखा ,
तालियां बजाने के लिए
*लोग हैं |*
ये भी पढ़े |
Read More:-
0 Comments