Raksha bandhan shayari for sister in hindi
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि भाई-बहन हमारे दिलों में एक खास जगह रखते हैं। हालाँकि, एक भाई और बहन का विशेष बंधन बहुत ही अनोखा होता है। एक दूसरे के लिए उनकी देखभाल कोई सीमा नहीं है। उनके द्वारा साझा किया गया प्यार तुलना से परे है।
चाहे वे एक-दूसरे से कितना भी लड़ें, वे हमेशा समर्थन में उनके पीछे खड़े रहते हैं। भाई-बहन छोटी छूटी चीजों को लेकर एक-दूसरे से लड़ते हैं। बड़े भाई अपनी बहनों की बहुत रक्षा करते हैं। इसी तरह, बड़ी बहनें अपने छोटे भाइयों की बहुत देखभाल करती हैं।
रक्षा बंधन का अवसर
रक्षा बंधन बहनों के लिए लाड़ प्यार का समय है। इस शुभ अवसर पर, बहनें अपने भाई की कलाई पर एक पवित्र धागा यानी राखी बांधती हैं। ऐसा अच्छे स्वास्थ्य और लंबे जीवन की कामना के इरादे से किया जाता है।
दूसरी ओर, भाई, बारी-बारी से अपनी बहनों को आशीर्वाद देते हैं और उनकी रक्षा करने की प्रतिज्ञा करते हैं और जीवन भर उनकी देखभाल करते हैं।
दोस्तों इस बार lockdown के कारण ये त्यौहार थोड़ा फीका-फीका होगा लेकिन भाई और बहन का रिश्ता इतना मजबूत होता है की lockdown का असर भी फीका हो जायेगा।
ये लम्हा कुछ ख़ास हैं,
बहन के हाथों में भाई का हाथ हैं,
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास हैं
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं ….!!!
Happy Rakhi Sister
****************************
सदा रोशन रहे तेरी राहें खुशियों से….,
चांदनी भी देख कर तेरा मुख मुस्कुराती है
पाना तुम अपनी मंज़िलों को, और आगे बढ़ना,
कहते हैं दिल से निकली दुआ, रंग जरूर लाती है
हैप्पी रक्षा बंधन मेरे प्रिय भाई
जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा
एक बात से जरूर घबराया होगा
कैसे रखूँगा ख्याल इतनी कुड़ियों का,
तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा
Happy Rakhi 2023
****************************
याद आता है अक्सर वो गुजरा ज़माना,
तेरी मीठी सी आवाज में भैया कहकर बुलाना,
वो स्कूल के लिए सुबह मुझको जगाना,
आई है राखी लेकर दीदी, यही है भाई-बहन के प्यार का तराना।
Happy Rakhi 2023
****************************
आसमान पर सितारे है जितने, उतनी जिंदगी हो तेरी,
किसी की नज़र न लगे, दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी,
रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है, मेरी!
रक्षा बंधन का हार्दिक अभिनन्दन!
Happy Rakhi 2023
****************************
बहनों को भाइयों का साथ मुबारक हो,
भाइयों की कलाइयों को बहनों का प्यार मुबारक हो,
रहे ये सुख हमेशा आपकी जिन्दगीं में,
आप सबको राखी का पावन त्यौहार मुबारक हो.
Happy Rakhi 2023
****************************
बहनों को भाइयों का साथ मुबारक हो
भाइयों की कलाइयों को बहनों का प्यार मुबारक हो
रहे ये सुख हमेशा आपकी जिन्दगीं में
आप सबको राखी का पावन त्यौहार मुबारक हो
Happy Rakhi 2023
****************************
“Usaka Husn gaya kaleja cheer,
Nayano Se barbas Chhuta ek teer
Woh Muskurayi, Nazdeeq aayi,
Boli, Rakhi Bandhwale mere veer.”
Happy Rakhi 2023
****************************
Beautiful Happy Rakhi Wishes in Hindi Font
बहनो को भाइयों का साथ मुबारक़
भाइयों को बहना का प्यार मुबारक
रहे ये सुख हमेशा आपकी जिंदगी में
सबको राखी का ये पवन पर्व मुबारक़
Happy Rakhi 2023
****************************
Apne Dil ki baat dil mein mat rakhna,
Jo pasand ho usse I love you kehna,
Agar wo gusse mein aa jaaye to darna mat,
Rakhi nikalna or kehna pyari behna milti rehna
Happy Rakhi 2023
****************************
सब से अलग हैं भैया मेरा
सब से प्यारा है भैया मेरा
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा
Happy Rakhi 2023
****************************
हैप्पी रक्षा बंधन 2023
है ये कच्चे धागों का बंधन
टूट के भी कभी नहीं टूट पायेगा
बंधेगी राखियां सुनी कलाई पर
और तिलक माथे पर सज जायेगा
है ये बंधन एक विश्वास का
ज़िन्दगी भर साथ निभाएगा
राखी की हार्दिक शुभकामनाएं
****************************
Beautiful Bhai Behan Shayari in Hindi Language
रक्षाबंधन के दिन की कुछ अलग ही बात है
भाई बहिन के लिए यह पाकीज़ा जज़्बात है
भाई की कलाई पर राखी बांधती है बहना
स्नेह का यह रिश्ता, कितना प्यारा है ना
रक्षा का यह वचन हर हाल में निभाना है
पुकारे जब भी बहिन तो दौड़ चले आना है
सावन के महीने में राखी का त्यौहार आता है
परिवार के लिए जो कि ढ़ेरों खुशियाँ लाता है
रक्षाबंधन के पर्व की कुछ अलग ही बात है
भाई बहिन के लिए पावन प्रेम की सौगात है।
****************************
रक्षा बंधन का महत्व
Importance of Raksha Bandhan
रक्षा बंधन पर कर रही बहनें इंतज़ार
सीमा पर बैठा हुआ है भाई, भेजा हुआ है तार
भारत माँ की सेवा में छूटा हर त्यौहार…
रक्षा बंधन की शुभ कामनाएँ!
****************************
Raksha Bandhan Shayari Hindi
मेहदी रोली कगन का आविष्कार नही होता
रक्षाबंधन भैया दूज का त्योहार नही होता
वह घर सूना रह जाता इस दुनिया मे
जिसके घर मे बेटी का अवतार नही होता!
****************************
Raksha Bandhan Messages 2023
गुजरती हुई फिजाओ , उनको ये पैगाम दो ,
धीरज धर हम बैठे है , क्या पता दीदार हो ।।
“रक्षा बंधन” जो बहने अपने फ़ौजी वीरो का इन्तजार कर
रही होगी मित्रो ज़रा उनकी विरह वेदना को महसूस करने
की चेष्टा कीजिए ।।
कितना कष्ट होता होगा उन बहनो को ।।
शत शत नमन ऐ बहन आपके जज्बातो को ।।
रक्षाबंधन के पावन पर्व की शुभ कामनाएं सभी भाई
****************************
Raksha Bandhan Best Wishes For Brother In Hindi Language
तुम्हारे बिना मेरा जीना भी बेकार है….!!
लडता हू झघडता हू…..!!
मगर दीदी तुम्हारी फिक्र भी बहोत करता हू…..!!
घर होता हू तो इतना नहीं तुम्हे पूछता पर….;
पर जब मै कही बाहर जाऊ तब तुम्हारी याद बहोत आती है…!!
तुम भी तो मुझे कितना डाटती हो…..!!
मगर रूठने पर मुझे तुम्ही तो मनाती हो….!!
मम्मी-पापा जब-जब डाटते है…..!! तब तुम्ही तो मेरी गल्ती छुपाती हो…..!!
जब तुम्हारी शादी होगी कितना मै रोऊगा…..!!
दीदी तुम ना रहोगी तो किसकी गोद मे सर रख मै सोऊगा…..!!
तुम चली गई तो मुझे कौन सभालेगा…..:
मुझे अपने हाथो से कौन खाना खिलाएगा….!!
ये मत सोचना दिदि के मै तुमसे प्यार नही करता…..;
हर वक्त तुमसे मै रहेता हू लडता….!!
राखी कि कसम दीदी तेरा भाई तुमसे करता प्यार बहोत है…..!!
तेरे हर सुख-दुख मे तेरा भाई हमेशा तेरे साथ खड़ा है…..!!
आज राखी के त्योहार पर दीदी तेरा भाई तुझे याद करता बहुत है….
****************************
सुंदर भाई बेहन शायरी हिंदी भाषा में
रक्षाबंधन के दिन की कुछ अलग ही बात है
भाई बहिन के लिए यह पाकीज़ा जज़्बात है
भाई की कलाई पर राखी बांधती है बहना
स्नेह का यह रिश्ता, कितना प्यारा है ना
रक्षा का यह वचन हर हाल में निभाना है
पुकारे जब भी बहिन तो दौड़ चले आना है
सावन के महीने में राखी का त्यौहार आता है
परिवार के लिए जो कि ढ़ेरों खुशियाँ लाता है
रक्षाबंधन के पर्व की कुछ अलग ही बात है
भाई बहिन के लिए पावन प्रेम की सौगात है।
****************************
Behan ke liye Rakhi Poem in Hindi
मुझे हर जनम बहन मिले तो तू ही मिले
अगर तुझे भाई कोई मिले तो सिर्फ दिलदार ही मिले
प्यारी हैं तू, न्यारी हैं तू, तू हैं हम सबकी अनजानी सी,
गुदगुदाके हंसाती हैं तू, तू है मेरी छोटी नन्ही सी
कभी मस्ती, कभी शरारत, तू है एक रानी सी,
कोई राजकुमार तुझे मिले, बने ज़िन्दगी तेरी, एक खूबसूरत कहानी सी
बरकत सिर्फ तेरे नाम हो, खुशियां हो सिर्फ तेरी,
बहना जो बानी तुम, ये खुशनसीबी हैं हमारी..
Happy Rakhi 2023
****************************
Happy Raksha Bandhan Shayari For Brother
बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार,
नहीं मांगती बड़े उपहार,
रिश्ता बने रहे सदियों तक,
मिले भाई को खुशियां हज़ार
Happy Raksha Bandhan 2023
****************************
Raksha bandhan shayari in hindi english
Hi Friends, I'm Sohail Khan I have Provided this post Raksha Bandhan is a festival of Hindus, celebrated by Indians. Rakhi Festival involves the celebration of Lovely Relationship between a Brother and Sister. On this year Raksha Bandhan 2023 is going to celebrate on 30nd August 2023 and we know that you need some Special & Beautiful Happy Raksha Bandhan Messages to wish your loving Brother & Sister. So we have a biggest collection of Best Raksha Bandhan Sms in Hindi & English both. Latest Beautiful Happy Rakhi Wishes about Love with Raksha Bandhan Card, Sad & Emotional Quotes on Raksha Bandhan 2023 for Whatsapp & Facebook, Pyar Bhari Bhai Behan Shayari, Happy Raksha Bandhan Sms in Hindi for Sister Brother or Siblings, भाई बहन शायरी, हैप्पी रक्षा बंधन शायरी, फेसबुक और व्हाट्सप्प राखी सन्देश, Happy Raksha Bandhan Shayari, Special Raksha Bandhan Wishes for Brother. Wish You Happy Raksha Bandhan
Happy Raksha Bandhan Wishes for Brother
Let us celebrate the spirit of Raksha Bandhan
Together and pray that the entire family
Continues to enjoy good health and prosperity.
On this joyous occasion, My dear brother,
I wish you all the best things in life.
Wish You Happy Raksha Bandhan
****************************
Special Rakhi Wishes for Brother to Sister
You were always my best friend,
Looking out for me Making sure
The path i traveled on was smooth.
Even if I searched the world over there
Cannot be a better brother than you.
Wishing you life’s best always.
Happy Rakhi 2023
****************************
Happy Raksha Bandhan Love Wishes for Sister
You are adorable
You are pretty
Your are kind
Your are loving
But one thing I want to say,
You are my beautiful sister and will always be.
****************************
Best Happy Rakshan Bandhan Quotes For Sister
Sister,you are like a fragrant rose.
Sister, you are the greatest gift of life.
Sister,you lift my spirit to newer heights.
Sister, you make me feel special always.
Happy Raksha bandhan to my lovely sister
****************************
Happy Rakhi Wishes 2023
Greatest Joy Of The Rakhi Greeting
For A Dear Sister
Who Brings Happiness To The Life
Of Her Brother May This Auspicious Day
Bring Great Joy And Happiness To You
And Keep You Peaceful
Throughout The Rest Of The Days
Wish You Happy Raksha Bandhan
****************************
ये भी पढ़े |
Read More:-
0 Comments